‘जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी…’, सोनाक्षी सिन्हा ने दिया जया बच्चन का उदाहरण, बताया शादी के बाद करियर पर पड़ा असर?

Last Updated:November 22, 2025, 15:44 IST
सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अटकलों के बाद बीते महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इन अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “मानव इतिहास में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी के लिए विश्व रिकॉर्ड धारक ” दरअसल, रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में जब सोनाक्षी पति जहीर इकबाल संग फोटो के लिए पोज दे रही थीं, तब उन्होंने अपने पेट पर हाथ रखा हुआ था, जिससे उनकी प्रेग्नेंसी की अटकले लगने लगीं थीं. अब उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर न्यूज18 शोशा से बात की है. 
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,”मैंने कोई मजाक नहीं किया. मीडिया ही मुझ पर मजाक करती रहती है. वे सोचते रहते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं! जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी, तो मैं सबसे पहले दुनिया को बताऊंगी कि दोस्तों, अब मैं प्रेग्नेंट हूं, चुप हो जाओ .” बता दें, लगभग सात साल डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर ने जून 2024 में शादी की थी. लेकिन वह खुश हैं कि शादी के बाद भी कुछ नहीं बदला, यहां तक कि उनके करियर में भी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

फिल्म इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेस को नजरअंदाज करने का चलन सालों से देखा गया है, लेकिन सोनाक्षी खुश हैं कि उन्हें लगातार काम मिल रहा है. पहले की तरह काम कर रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “उन्होंने (उनके पहले की जनरेशन की एक्ट्रेसेज) चलने का रास्ता बनाया ताकि हम दौड़ सकें. आज, मैं यह सोच भी नहीं सकती कि मैं शादीशुदा हूं और इसलिए मुझे कोई काम नहीं मिलेगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, “वह विचार भी मेरे मन में नहीं आता. मैं उस दिशा में सोच भी नहीं सकती. शादी जीवन का एक हिस्सा है- जैसा कि होना चाहिए. शादी किसी अन्य पेशे में भी रुकावट नहीं लाती. आज, अगर एक महिला पत्रकार शादी कर रही है, तो वे अचानक काम करना बंद नहीं करेंगी. उनके कामकाजी जीवन में कोई ब्रेक नहीं आएगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)
Add as Preferred Source on Google

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “हमारे पहले की एक्ट्रेसेज को सलाम जिन्होंने हमारे लिए रास्ता बनाया.” जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब है कि फिल्म उद्योग से उम्रवाद भी गायब हो गया है? सोनाक्षी कहती हैं,”यह युवाओं के प्रति दीवानगी कुछ हद तक मौजूद है. लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग अब इससे आगे बढ़ चुके हैं. वे इसे नजरअंदाज करने के लिए तैयार हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी बात को साबित करने के लिए जया बच्चन का उदाहरण दिया, जिन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ कमबैक किया और अगली बार ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ में नजर आएंगी. सोनाक्षी ने कहा, “आज, महिलाओं के लिए सभी उम्र की कैटेगीर में कुछ सुंदर भूमिकाएं लिखी जा रही हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “हम अब ऐसे दौर में रहते हैं जहां 17 और 18 साल के न्यकमर्स अपनी शुरुआत कर रहे हैं. उसी समय, हमारे पास जया जी और शबाना (आज़मी) जी काम कर रही हैं. मुझे लगता है कि यह देखना सुंदर है कि हर उम्र की महिलाएं अपनी पहचान बना रही हैं, अपनी जगह पा रही हैं और इसे मार रही हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा को यह भी एक्साइटेड करता है कि मेकर्स धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रूप से आज फीमेल लीड वाली फिल्मों में पैसा लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं देखती हूं कि यह छोटे तरीके से बदल रहा है. मुझे उम्मीद है कि और भी ज्यादा मेकर्स फीमेल लीड फिल्में बना हो सकते हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “उदाहरण के लिए, मैंने हाल ही में प्रेरणा अरोड़ा के साथ ‘जटाधारा’ पर काम किया. वह एक दुर्लभ महिला हैं क्योंकि अपने पूरे करियर में, मैंने शायद ही किसी निर्माता से मुलाकात की हो जिनके पास इतनी गहरी दृढ़ता हो, जो अपने विचारों पर अडिग रह सकें.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 15:44 IST
homeentertainment
‘जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी…’, सोनाक्षी सिन्हा ने दिया जया बच्चन का उदाहरण



