राजस्थान में छात्र की रहस्यमयी मौत! बंद कमरे, गले पर निशान और सवालों का तूफान; आखिर हुआ क्या था उस रात?

Last Updated:November 22, 2025, 19:04 IST
Jhalawar Student Death : झालावाड़ के मनोहरथाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय छात्र दुलीचंद की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई. कमरे में गले पर चोट का निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने कमरे को सील कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
झालावाड़. मनोहरथाना कस्बे में सोमवार सुबह एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. बीनागंज रोड कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय दुलीचंद का शव उसके ही किराए के मकान के कमरे में पड़ा मिला, जिसके बाद परिवार और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया. दुलीचंद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और अपने परिवार से दूर एक कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. सुबह जब कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा, जहां वह फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
दुलीचंद के शव को बाहर निकाला गया तो उसके गले पर एक चोट का निशान दिखाई दिया, जिसने घटना को और अधिक रहस्यमयी बना दिया. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताई और कहा कि दुलीचंद ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकता. परिवार का मानना है कि यह एक सोची-समझी घटना हो सकती है, क्योंकि कमरे के हालात भी संदिग्ध बताए गए हैं. पूरे मामले ने स्थानीय लोगों में चिंताएं बढ़ा दी हैं और इलाके में सुरक्षा एवं छात्रों की स्थिति को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
घटनास्थल पर पुलिस की जांच जारीपुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और प्राथमिक जांच में कई बिंदुओं की जांच शुरू की है. कमरे में किसी तरह की जबरन प्रवेश की निशानियां नहीं मिली हैं, लेकिन गले पर चोट का निशान सवाल खड़े करता है. पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. छात्र के मोबाइल फोन और पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरेंदुलीचंद के शव को सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस का कहना है कि गले पर निशान का कारण आत्महत्या, संघर्ष या अन्य किसी घटना से है, यह रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ होगा. परिजन लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की अपील कर रहे हैं. मनोहरथाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना को गंभीरता से लेकर जांच को हर दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा ताकि छात्र की मौत का सच सामने आ सके.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 19:04 IST
homerajasthan
राजस्थान में छात्र की रहस्यमयी मौत! बंद कमरे, गले पर निशान और सवालों का तूफान



