राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने-चांदी के भाव में उथल-पुथल! सोना गिरा, चांदी महंगी, जानें जयपुर-उदयपुर का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. शादी के सीजन में आभूषणों की मांग बढ़ने के बीच रविवार को बाजार में फिर से बदलाव देखने को मिला. आज भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी के रेट में तेजी बनी रही है. सोने के दाम में लगभग 1000 रूपये की कमी आई है, वहीं चांदी करीब 1500 रूपये महंगी हुई है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी-मंदी और रूपये-डॉलर विनिमय दर में हो रहे बदलाव का सीधा असर राजस्थान के स्थानीय बाजारों पर पड़ रहा है.
आज के भाव की बात करें तो शुद्ध चांदी 1,57,450 रूपये रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 1,56,500 रूपये दर्ज किया गया. सोने में गिरावट के बावजूद 24 कैरेट सोना 1,26,600 रूपये पहुंच गया, जबकि जेवराती सोने की कीमत 12,11,535 रूपये रही. इसके अलावा 22 कैरेट सोने का जीएसटी सहित भाव 1,16,470 रूपये दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार दामों में यह उतार-चढ़ाव आने वाले समय में भी जारी रहने की संभावना है.
डिमांड बढ़ने से रेट में आ रहा है उतार-चढ़ाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में आज ट्रेंड लगभग एक जैसा दिखाई दिया. सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चांदी में लगातार तेजी बरकरार रही. जयपुर में आज 24 कैरेट सोना 1,26,600 रूपये रहा और चांदी 1,57,450 रूपये दर्ज हुई. अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में भी इसी तरह सोना हल्का सस्ता और चांदी महंगी दर्ज की गई. स्थानीय व्यापारी इस बदलाव का कारण डिमांड बढ़ने और आयात लागत में उतार-चढ़ाव को मान रहे हैं.
सोना-चांदी के रेट में आ सकता है बदलाव
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादी के मौसम में चांदी के बर्तनों और उपहार स्वरूप चांदी की खरीद बढ़ जाती है, जिसके चलते चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं सोना खरीद भी बढ़ रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आने से स्थानीय दामों में राहत दिखाई दे रही है. आने वाले दिनों में सोने और चांदी, दोनों के ही भाव रोजाना ऊपर-नीचे हो सकते हैं, इसलिए बाजार में नजर बनाए रखना जरूरी है. ग्राहकों के लिए सलाह दी गई है कि आज सोना सस्ता होने के कारण खरीदारी के लिए यह समय फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं चांदी में लगातार तेजी है, इसलिए निवेश से पहले दो दिन भाव स्थिर होने का इंतजार करना अच्छा रहेगा.



