कांच की नाजुक देह पर सोने जैसी कला, महेश सोनी ने साधारण बल्ब को बना दिया कीमती!

कांच की नाजुक देह पर सोने जैसी कला, महेश सोनी ने साधारण बल्ब को बना दिया कीमती
Bikaner Video: बीकानेर. रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले बल्बों को आपने कई तरह के देखा होगा, लेकिन एक ऐसा बल्ब शायद ही देखा हो जिसमें मीनाकारी और कुंदन की चमक सोने सा आभामंडल बिखेर दे. बीकानेर के अनुभवी आर्टिस्ट महेश सोनी ने ऐसा अनोखा बल्ब तैयार किया है, जिसे जलते ही उस पर बनी सोने जैसी डिजाइन चमक उठती है और कमरा मानो एक कला–दीप की तरह जगमगा उठता है.आर्टिस्ट महेश सोनी बताते हैं कि दो दशक पहले जब उन्होंने एक मैगज़ीन में एक विशेष आर्टिकल पढ़ा, तब उनके भीतर कुछ नया और अनोखा करने की प्रेरणा जागी. उस लेख में बल्ब पर मीनाकारी नहीं दिखाई गई थी, लेकिन तभी उन्होंने ठान लिया कि वे कांच के बल्ब पर भी यह कला आजमाकर दिखाएँगे. 20 साल से वे इस तरह के प्रयोग पर कार्यरत हैं और इस बार उन्होंने न केवल मीनाकारी बल्कि कुंदन का बारीक काम भी बल्ब पर उतार दिया. उनकी यह कृति, धैर्य और कलात्मक जुनून का परिणाम है.महेश सोनी बताते हैं कि बल्ब पर मीनाकारी करना बहुत कठिन रहा. कांच के हर समय टूट जाने का डर बना रहता था. “काम करते-करते दो–तीन बल्ब टूट भी गए, लेकिन मैंने धैर्य नहीं छोड़ा,” वे कहते हैं. यह पूरा काम रोज़ाना 2–3 घंटे बैठकर कई दिनों तक करने के बाद पूरा हुआ. इस बल्ब पर मीनाकारी करने में लगभग एक से डेढ़ महीने का समय लगा. कला इतनी बारीक है कि यह पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि डिज़ाइन कहाँ से शुरू हुई और कहाँ खत्म. महेश सोनी बताते हैं कि यह बल्ब फिलहाल बिक्री के लिए नहीं है. इसे बनाने का उद्देश्य केवल एक था—“अगर कोई कर सकता है, तो मैं भी कर सकता हूँ। असंभव लगने वाली चीज़ों में ही मेरी सबसे ज्यादा रुचि रहती है।”वे कहते हैं कि यह कला उन्हें मानसिक संतुष्टि देती है. कुछ नया करने का जुनून ही उन्हें इस तरह के अनोखे प्रयोगों की ओर खींचता है.
homevideos
कांच की नाजुक देह पर सोने जैसी कला, महेश सोनी ने साधारण बल्ब को बना दिया कीमती




