ऐसी क्या खासियत है इन जूतियों में कि लोग ठंड में इन्हें ढूंढने लगे? जानिए वजह – हिंदी

वीडियो: ऐसी क्या खासियत है इन जूतियों में कि लोग ठंड में इन्हें ढूंढने लगे?
Bharatpur Leather Jutti: भरतपुर में सर्द मौसम की शुरुआत होते ही पारंपरिक चमड़े की जूतियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. वर्षों से चल रही यह लोक-परंपरा आज भी अपनी खास पहचान बनाए हुए है. स्थानीय बाजारों में इन जूतियों की चमक इतनी बढ़ गई है कि दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती है. यह मांग न सिर्फ स्थानीय लोगों में है, बल्कि पड़ोसी जिलों के ग्राहक भी इन्हें खरीदने के लिए भरतपुर पहुंच रहे हैं. पूरी तरह असली चमड़े से बनी भरतपुर की इन जूतियों की खासियत है इनकी गर्माहट. ठंड के दिनों में ये जूतियाँ पैरों को प्राकृतिक रूप से गर्म रखती हैं, जिससे इन्हें अन्य फुटवियर की तुलना में खास स्थान मिला हुआ है. कारीगर बताते हैं कि इन जूतियों में इस्तेमाल होने वाला चमड़ा मोटा, मुलायम और टिकाऊ होता है, जो लंबे समय तक अपना आकार बनाए रखता है. इस प्राकृतिक सामग्री का उपयोग इन्हें स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहतर बनाता है. स्थानीय कारीगरों के अनुसार भरतपुर की यह जूती पीढ़ियों पुरानी विरासत है. पहले इनका उपयोग ग्रामीण लोग अधिक करते थे, पर हाल के वर्षों में शहरी ग्राहकों और युवाओं में भी इनकी लोकप्रियता बढ़ी है. इस बार बाजारों में पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ नए और स्टाइलिश पैटर्न भी पेश किए गए हैं, जिन्हें युवा वर्ग खूब पसंद कर रहा है. महिलाओं के लिए खास रंगों और आकर्षक डिज़ाइनों वाली जूतियाँ भी खूब बिक रही हैं, जो पारंपरिक कला को आधुनिक फैशन से जोड़ रही हैं.
homevideos
वीडियो: ऐसी क्या खासियत है इन जूतियों में कि लोग ठंड में इन्हें ढूंढने लगे?




