‘फिल्म को दोबारा देख शर्म से मर जाऊंगी’, 28 की उम्र में 5 साल बड़े हीरो की बनी मां, बिग बी की पत्नी का निभाया रोल

Last Updated:November 23, 2025, 13:21 IST
आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जो बहुत कम उम्र में ही बड़े उम्र के किरदार निभा चुकी है. अपने से 5 साल बडे हीरो की मां का रोल निभाया था. यहां तक कि 28 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार किया था. खैर, अब एक्ट्रेस को अब ऐसा किरदार निभाने को लेकर बहुत पछतावा होता है. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि अब इस तरह के रोल नहीं करेंगी.
<strong>नई दिल्ली.</strong> राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक्ट्रेस ने हमेशा अपने किरदारों का बहुत ध्यान से चुनाव किया है, जिसके चलते उनकी फिल्मों की संख्या कम रही, लेकिन अपने हर किरदार से ऑडियंस के दिलों को जीता है. साथ ही उन्हें क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली है. एक्ट्रेस ने दो दशकों से अधिक लंबे करियर में कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह कोई और नही, बल्कि शेफाली शाह हैं. वह ‘दिल्ली क्राइम 3’ में अपने दमदार किरदार वर्तिका चतुर्वेदी के साथ एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है.

उन्होंने अपने बहुत कम उम्र में ही उम्रदराज वाले किरदार निभाने शुरू कर दिए थे. साल 2005 की फिल्म वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम में शेफाली ने अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी, जबकि असल जिंदगी में अक्षय उनसे पांच साल बड़े हैं.
Add as Preferred Source on Google

पुरानी बातों को याद करते हुए शेफाली हंसती भी हैं और थोड़ा झेंपती भी हैं. वह कहती हैं कि अगर आज यह फिल्म देखें तो शर्म से मर जाएंगी. इस फिल्म में शेफाली ने सुमित्रा ठाकुर का किरदार निभाया था, जो अमिताभ बच्चन के किरदार ईश्वरचंद ठाकुर की पत्नी है. उस समय वह केवल 28 साल की थीं.

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की वक्त फिल्म के बाद शेफाली ने फैसला किया कि अब वह वह कभी भी ऐसे किसी एक्टर की मां की भूमिका नहीं निभाएंगी, जो उनसे बड़ा हो या केवल कुछ साल छोटा हो.

शेफाली शाह ने बताया कि वह साल 2015 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की ‘दिल धड़कने दो’ में जोया अख्तर का ऑफर भी ठुकराने वाली थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने यह लाइन पढ़ी कि ‘वह मुंह में केक ठूस लेती है’, उन्हें तुरंत महसूस हुआ कि नीलम मेहरा का किरदार उन्हें ही निभाना है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 23, 2025, 13:21 IST
homeentertainment
28 की उम्र में 5 साल बड़े हीरो की बनी मां, बिग बी की पत्नी का निभाया रोल



