Breaking News Today Live: सुप्रीम कोर्ट के 53वें CJI बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, नेवी को मिलेगा समंदर का साइलेंट किलर

Last Updated:November 24, 2025, 08:18 IST
Breaking News Today Live Updates: जस्टिस सूर्यकांत आज सुप्रीम कोर्ट के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. वहीं भारतीय नौसेना के बेड़े में स्वदेशी जल युद्धक पोत INS माहे शामिल किया जा रहा है. उधर पश्चि…और पढ़ें
जस्टिस सूर्यकांत आज CJI की लेंगे शपथ
भारत में आज का दिन न्यायपालिका, रक्षा और राजनीति… तीनों मोर्चों पर बेहद अहम साबित होने वाला है. आज सुप्रीम कोर्ट को नया मुखिया मिलने जा रहा है. जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा. वे 9 फरवरी 2027 को CJI पद से रिटायर होंगे.
भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत आज और अधिक मजबूत होने जा रही है, क्योंकि पश्चिमी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए स्वदेशी जल युद्धक पोत INS माहे को बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल किया जा रहा है. INS माहे को ‘Silent Hunter’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें निशाना बनाने में बेहद सक्षम है.
उधर पश्चिम बंगाल की राजनीति में SIR को लेकर सियासी हलचल जारी है. यहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) SIR को लेकर रणनीति बनाने के लिए हाई-लेवल बैठक करने जा रही है. बीजेपी ने इस बैठक और SIR को लेकर टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘SIR इसलिए जरूरी है क्योंकि ममता बनर्जी को हारने का डर सताने लगा है.’
November 24, 202508:18 IST
जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत आज भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. उनका नाम 30 अक्टूबर को अगले CJI के रूप में घोषित किया गया था. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा और वे 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पद से रिटायर्ड होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिसे न्यायिक कूटनीति के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 08:12 IST
homenation
LIVE: भारत के 53वें CJI बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, नेवी को मिलेगी माहे की ताकत



