Business

सालभर से खामोश ये शेयर भरेगा उड़ान, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा, कहां तक जाएगा भाव, जानिए

नई दिल्‍ली. हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health Share) के शेयरों में पैसा लगाने की सलाह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर करंट प्राइस से 27 फीसदी की बढत हासिल कर सकता है. आज सोमवार, 24 नंवबर को एनएसई पर 1.79 फीसदी की बढत के साथ 1596 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब पांच फीसदी की तेजी आई है और साल 2025 में अब तक यह लगभग 18 फीसदी गिर चुका है.सालभर में इसका भाव 18.66 फीसदी लुढका है. इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस शेयर में दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी पैसा लगा है.

IKS हेल्थ दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. इसका 2,497.92 करोड़ रुपये का IPO 52.68 गुना भरा था. कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की 0.23% हिस्सेदारी है. इसके अलावा झुनझुनवाला परिवार की 3 डिस्क्रिशनरी ट्रस्ट-निष्ठा, आर्यवीर और आर्यमन के जरिए कंपनी में सितंबर 2025 तक 16.37% हिस्सेदारी थी. जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 355.69 करोड़ रुपये रहा. शुद्ध मुनाफा 138.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 973 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 331.95 करोड़ रुपये रहा.

इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस शेयर टारगेट प्राइस

नोमुरा ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ इनवेंचरस नॉलेज सॉल्‍यूशंस शेयर की कवरेज शुरू की है और इसका टारगेट प्राइस ₹2,000 प्रति शेयर तय किया है. यह टारगेट शुक्रवार को इस शेयर के बंद भाव से 27% ज्‍यादा है. नोमुरा का कहना है कि आईकीएस हेल्थ की अर्निंग्स प्रति शेयर FY25 से FY28 तक 32% CAGR से बढ़ेगी. कंपनी अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिजीशियन एंटरप्राइजेज के लिए एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है. इसका मेन फोकस US मार्केट पर है. यह 778 से ज्यादा हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशंस को सर्विस देती है.

प्रमोटर की हिस्‍सेदारी है 63.7%

कंपनी की सितंबर तिमाही की शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सबसे बड़ा हिस्‍सेदार अब भी प्रमोटर ग्रुप ही है, जिसकी हिस्सेदारी 63.7% पर स्थिर बनी हुई है. पब्लिक शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 21.9% है. यह कंपनी में खुदरा निवेशकों की सक्रिय भागीदारी को दिखाता है. इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस में FII/FPI ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 6.50% से बढ़ाकर 7.02% कर दी है. म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 1.93% से बढ़ाकर 2.26% कर दी है. कुल मिलाकर यह शेयरहोल्डिंग पैटर्न दिखाता है कि कंपनी में प्रमोटरों का मजबूत नियंत्रण है, जबकि पब्लिक और विदेशी निवेशकों की दिलचस्‍पी भी संतुलित रूप से बनी हुई है.

हाई-रिटर्न जनरेट कर रही है कंपनी

इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के ताजा फाइनेंशियल और मार्केट इंडिकेटर्स से कई अहम संकेत मिल रहे हैं. Trendlyne डेटा के अनुसार, मार्केट कैपिटलाइजेशन 27 हजार करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. कंपनी का प्रदर्शन निवेशकों का भरोसा बनाए हुए है, हालांकि कुछ पैरामीटर्स सावधानी बरतने का भी संकेत भी दे रहे हैं. कंपनी का ROE 27.2% इसे हाई-रिटर्न जनरेट करने वाली कंपनियों की श्रेणी में रखता है. वहीं Piotroski Score 6 भी बताता है कि कंपनी की बैलेंस शीट और फंडामेंटल्स मजबूत स्थिति में हैं.

कंपनी का PE रेशियो 45 है, जो इंडस्ट्री मीडियन से नीचे है. हालांकि PEG रेशियो 0.7 बेहतर माना जा रहा है और यह संकेत देता है कि कंपनी की ग्रोथ की तुलना में वैल्यूएशन अभी भी संतुलित है. इसके उलट, प्राइस टू बुक वैल्यू 23.7 काफी ऊंची है, जो बताता है कि यह शेयर ओवरवैल्‍यूड जोन में है. कंपनी की नेट प्रॉफिट TTM ग्रोथ 63.2% तक पहुंच गई है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस कैटेगरी में लाती है. रेवेन्यू की बात करें तो तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ 21.5% रहा, लेकिन यह सेक्टर मीडियन से नीचे है. वहीं सालाना आधार पर Operating Revenue Growth 17.5% है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन तिमाही आधार पर 34.8% और TTM मार्जिन 31.6% है, जो कंपनी की कुशलता और लागत नियंत्रण को दर्शाता है.

निफ्टी के मुकाबले कमजोर रिटर्न

Nifty50 के मुकाबले इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस तिमाही परफॉर्मेंस -2.1% रही है, यानी कंपनी ने ब्रॉड मार्केट की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है. हालांकि अपने सेक्टर की तुलना में इसका प्रदर्शन 4.8% बेहतर रहा है. कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े मजबूत ग्रोथ, उच्च मार्जिन और बेहतर रिटर्न की ओर इशारा करते हैं, लेकिन उच्च प्राइस-टू-बुक वैल्यू और बाजार के मुकाबले कमजोर तिमाही प्रदर्शन निवेशकों के लिए सावधानी बरतने का संकेत भी देते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj