पाली का सादगी भरा शादी कार्ड वायरल | PM तक पहुंचा एक जैसा निमंत्रण | Simple Wedding Card From Pali Goes Viral

पाली. बड़े घरानों में शादियाँ अक्सर ग्रैंड लेवल पर होती हैं. शुरुआत शादी के कार्ड से ही हो जाती है, जिन्हें महंगे खर्च पर डिज़ाइन कराया जाता है. लेकिन पाली शहर में होने वाली एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, कारण है इसका अद्भुत सादगी भरा निमंत्रण पत्र, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बेटे श्रेयांश राठौड़ की शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसकी सादगी और सामाजिक संदेश की सराहना कर रहे हैं.
फिजूलखर्ची न करने का संदेशइस एक-पन्ने के शादी कार्ड में सुंदर लेकिन सरल डिज़ाइन के साथ पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. सबसे खास बात—कार्ड में छुपा संदेश कि शादियों में अनावश्यक खर्च से बचना चाहिए.
राठौड़ परिवार ने दावे के अनुसार जानबूझकर महंगे, भारी-भरकम कार्ड की जगह एक सरल और सादा निमंत्रण तैयार कराया ताकि समाज में सतर्कता और सादगी का संदेश दिया जा सके.
प्रधानमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक पहुंचा वही कार्डकार्ड की वायरल होने का बड़ा कारण यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर साधारण पार्टी कार्यकर्ता तक—सबको यही एक जैसा कार्ड भेजा गया है.
न किसी के लिए प्रीमियम वर्ज़न बनाया गया.
न किसी VIP के लिए खास पैकिंग.
इस बराबरी ने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. यह कदम फिजूलखर्ची को रोकने और सभी को समान महत्व देने का मजबूत संदेश देता है.
30 नवंबर को होगी शादी, तैयारियाँ जोरों परश्रेयांश राठौड़ की शादी 30 नवंबर को उर्मिला के साथ होने जा रही है. पाली में तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं. आयोजन भले सादा हो, लेकिन शामिल होने वाले मेहमान बेहद खास होंगे.
VIP मेहमानों का जमावड़ा संभवयह शादी शाही नहीं है, लेकिन इसमें कई वीवीआईपी मेहमानों के आने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता समारोह में शामिल हो सकते हैं.
बड़े नेताओं के संभावित आगमन को देखते हुए पाली में स्पेशल हेलीपैड भी तैयार किया जा रहा है. यह दर्शाता है कि कार्ड भले सादा हो, लेकिन इसका महत्व बहुत बड़ा है.



