पुरुष खिलाड़ियों से भरी बस में महिला क्रिकेटर ने कर दिया था टॉयलेट, भारत से विदेश जाकर बसे थे माता-पिता, आज करती हैं कमेंट्री

Last Updated:November 24, 2025, 14:24 IST
Ish Guha Ashes Open Bus celebration: 20 साल पहले जब इंग्लैंड की सड़कों पर मेंस और वुमेंस टीम की एशेज जीत का जश्न मनाया जा रहा था तब खुली बस में सवार महिला क्रिकेटर ईसा गुहा के साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया था. तब ब्रिटिश अखबार द सन ने भी इस घटना की रिपोर्टिंग की थी.
ईसा गुहा
नई दिल्ली. साल 2005 इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किसी सुनहरे दौर की तरह आया. ये वो साल था जब इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस दोनों ही टीम ने एशेज सीरीज जीती थी. 30 साल बाद एशेज जीतकर तो महिला टीम ने इतिहास रच दिया था. जीत बड़ी थी तो जश्न भी बड़ा मनाया गया. खुली बस में सवार होकर इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम लंदन की सड़कों पर निकली. इसी जश्न के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद न तो ईसा गुहा (Isa Guha) को थी और न कोई दूसरा ऐसा सोच पाता.
दरअसल, इस विक्ट्री परेड के स्वागत में लंदन की सड़क खचाखच भरी हुई थी. लोग रोड पर आकर अपनी टीम को चीयर कर रहे थे. इस दौरान महिला और पुरुष खिलाड़ी शैम्पेन और बीयर पीकर जमकर एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान ईसा गुहा खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाईं और बस में ही पेशाब कर बैठीं. ईसा गुहा ने 2020 में एक पॉडकास्ट के दौरान खुद इसका खुलासा किया था. ईसा गुहा ने बताया था:
उस दिन तो ऐसा लग रहा था कि हम एक रॉक कॉन्सर्ट का हिस्सा हैं. लोग सड़कों पर थे. अपने-अपने घर की छतों और खिड़कियों से हमें देख रहे थे. हमारा नाम लेकर चीयर कर रहे थे. हम सब जमकर पार्टी कर रहे थे. शैंपेन पी रहे थे. पार्टी मनाते जब एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका था तभी मुझे पेशाब आ गई और मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. मैंने देखा कि केविन पीटरसन बस रुकवाकर एक रेस्टोरेंट में टॉयलेट के लिए, लेकिन मुझे मना कर दिया गया. कहा गया कि ट्राफालगर स्क्वायर तक इंतजार करना होगा. बस से इस जगह की दूरी 20-30 मिनट थी. ऐसे में मेरे लिए कंट्रोल करना काफी मुश्किल था. मैं बस की छत से नीचे आई. उस वक्त वहां कोई नहीं था. मैंने एक कप लिया और उसमें ही पेशाब कर दी. ये मेरे लिए काफी राहत भरा पल था, इसके बाद मैंने दोबारा एन्जॉय करना शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि ईसा गुहा भले ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से खेली हो, लेकिन उनका भारत से गहरा नाता है. उनके माता-पिता बरुन गुहा का जन्म कोलकाता में हुआ था. मगर 70 के दशक में यह कपल यूके जा बसा. खुद ईसा गुहा बंगाली संस्कृति के काफी करीब हैं. वह इंग्लैंड महिला क्रिकट टीम से खेलने वाली पहली ब्रिटिश एशियन खिलाड़ी हैं. साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेटर से रिटायर होने के बाद वह फिलहाल एक सफल कमेंटटर हैं.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 14:24 IST
homecricket
आदमियों से भरी बस में महिला क्रिकेटर ने कर दिया था टॉयलेट, आज हैं सफल कमेंटेटर



