बीकानेर के पूर्व सांसद और अभिनेता धर्मेंद्र का निधन; जानें डूडी से उनके ऐतिहासिक चुनावी जंग की कहानी!

Last Updated:November 24, 2025, 16:15 IST
Actor Dharmendra Passes Away : दिग्गज जाट नेता डूडी के सामने लड़ा था लोकसभा चुनावबालीवुड के हीमेन धर्मेंद्र का बीकानेर से भी नाता रहा है. साल 2004 में कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को फिर से मैदान में उतारा तो भाजपा ने भी जाट ओरिएंटेड जाटलेंड पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को अपना प्रत्याशी बना दिया था. आज इस लेख में जानेंगे उनके चुनावी जंग की कहानी.
ख़बरें फटाफट
मशहूर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया
बीकानेर. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद पूरे फिल्म उद्योग और देशभर में मौजूद उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और बाद में घर पर ही उनका इलाज जारी था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल ले जाया गया था, जहां वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रहे. इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और इसी के साथ हिंदी सिनेमा के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया.
दिग्गज जाट नेता डूडी के सामने लड़ा था लोकसभा चुनावधर्मेंद्र का बीकानेर से भी गहरा नाता रहा है. साल 2004 में जब कांग्रेस ने पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा ने उनके मुकाबले में लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को टिकट दिया. जाट वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले इन दोनों दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. धर्मेंद्र ने यह चुनाव लगभग 57 हजार वोटों से जीता था. खास बात यह थी कि बीकानेर शहर से उन्हें जबरदस्त बढ़त मिली, जिसने अन्य सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों से हुए नुकसान की भरपाई कर दी. दिलचस्प बात यह है कि बीकानेर के सांसद रहे धर्मेंद्र के निधन से करीब डेढ़ माह पहले ही पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी का भी निधन हो गया था.
बीकानेर में अभिनेता के चाहने वाले आज बेहद दुखी
बीकानेर में धर्मेंद्र के बड़ी संख्या में प्रशंसक रहते हैं. यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो हर साल मुंबई जाकर धर्मेंद्र से मिलते थे. वे बीकानेर की भुजिया, बिस्किट और मिठाई लेकर उनसे मिलने जाते थे और धर्मेंद्र हमेशा उनसे बीकानेर की खबर–खैर पूछते थे. उनके निधन से इन चाहने वालों में गहरा शोक है और सभी उनके साथ जुड़ी यादों को भावुक होकर याद कर रहे हैं.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 16:15 IST
homerajasthan
बीकानेर के पूर्व MP धर्मेंद्र का निधन; जानें उनके ऐतिहासिक चुनावी जंग की कहानी



