android soon have Gesture Exchange like apple contact poster share just take phones near-फोन को पास लाकर शेयर कर सकते हैं कोई भी कॉन्टैक्ट, नहीं पड़ेगी टच की जरूरत

Last Updated:November 24, 2025, 13:26 IST
Google Android में नया NFC बेस्ड Contact Sharing फीचर पेश करने वाला है. यूज़र्स आसानी से नाम, फोटो और कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर कर सकते हैं, साथ ही प्राइवेसी के लिए कस्टमाइज़ ऑप्शन भी होंगे.
फोन पास लाकर नंबर होगा शेयर.
गूगल अपने Android सिस्टम में नए Contact Sharing फीचर पर काम कर रहा है, जो ऐपल के Contact Poster और NameDrop फीचर जैसा होगा. इस फीचर से यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट की डिटेल को जल्दी और आसानी से शेयर कर पाएंगे. शुरुआती कोड रिफरेंस से पता चलता है कि यह NFC (Near Field Communication) पर काम करेगा और इसमें यूज़र्स के लिए कस्टमाइज़ करने के ऑप्शन भी होंगे.
Android और iOS अक्सर एक-दूसरे से फीचर्स सीखते हैं, और इस बार गूगल ने ऐपल के Contact Poster से सीखा है. नए एंड्रॉयड कोड में ‘Gesture Exchange,’ ‘Contact Exchange Activity,’ और ‘ndef’ जैसे रिफरेंस मिले हैं. यह हिंट देते हैं कि गूगल NFC बेस्ड कॉन्टैक्ट शेयर करने वाला सिस्टम बना रहा है.
Apple Contact Poster कैसे काम करता हैऐपल के Contact Poster फीचर में दो iPhone पास लाकर तुरंत कॉन्टैक्ट जानकारी शेयर कर सकते हैं. इसमें नाम, फोटो और दूसरी डिटेल्स तुरंत भेजे जाते हैं. गूगल का नया फीचर इसी एक्सपीरिएंस को Android यूज़र्स के लिए पेश करने वाला है.
गूगल के नए फीचर में यूज़र्स ये तय कर पाएंगे कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है. इसमें प्रोफ़ाइल फोटो, फोन नंबर या ईमेल शामिल हो सकते हैं. जो लोग प्राइवेसी पसंद करते हैं, वे ‘Receive Only’ ऑप्शन चुनकर अपनी जानकारी शेयर किए बिना सिर्फ दूसरों की जानकारी पा सकते हैं.
रिसीवर को क्या दिखाई देगाजिस यूज़र को जानकारी भेजी जाएगी, वह सिर्फ वही देख पाएगा जो भेजने वाला अनुमति देता है. इंटरफेस आसान होगा और मिली जानकारी को नए कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ना आसान होगा. इससे प्रोसेस सेफ और आसान रहेगा.
रोलआउट का समयगूगल का ये फीचर अभी डेवलपमेंट में है और कोई निश्चित लॉन्च डेट नहीं है. कोड के आधार पर अनुमान है कि ये भविष्य के Android अपडेट में पेश किया जाएगा, जब सिस्टम पूरी तरह से तैयार और टेस्ट किया जाएगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 12:32 IST
hometech
फोन को पास लाकर शेयर कर सकते हैं कोई भी कॉन्टैक्ट, नहीं पड़ेगी टच की जरूरत



