इसके सामने ‘बागपत चाट युद्ध कुछ नहीं… राजस्थान में मामूली कहासुनी पर बवाल, चले लाठी-डंडे! देखें वीडियो

Last Updated:November 24, 2025, 23:56 IST
Dausa News : लालसोट के डीडवाना गांव में चाट भंडार चलाने वाले युवक पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले की वजह मामूली हॉर्न बजाने को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घायल दुकानदार का इलाज जारी है और इलाके में दहशत का माहौल है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 23:55 IST
homerajasthan
बागपत चाट युद्ध कुछ नहीं… यहां मामूली कहासुनी पर चले लाठी-डंडे! देखें वीडियो



