Shikhar dhawan harbhajan singh pro t20 league: shikhar dhawan, harbhajan singh, pro t20 league, shane watson, dale steyn, shikhar dhawan pro t20 league, harbhajan singh pro league, शिखर धवन, प्रो टी20 लीग

Last Updated:November 24, 2025, 21:42 IST
Shikhar dhawan harbhajan singh pro t20 league: टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन और हरभजन सिंह सहित दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स एक साथ टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. लीजेंड्स प्रो टी20 का आयोजन गोवा में अगले साल होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक होगा.
धवन लीजेंड्स प्रो टी20 लीग में अगले साल खेलेंगे.
नई दिल्ली. शिखर धवन, हरभजन सिंह, डेल स्टेन और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स गोवा में टी20 लीग में खेलेंगे. लीजेंड्स प्रो टी20 लीग के पहले संस्करण का आयोजन अगले साल 26 जनवरी से 4 फरवरी के बीच गोवा में होगा.इसमें 6 फ्रेंचाइजी के 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिनमे भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, शिखर धवन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और साउथ अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलेंगे.
यह पूरा टूर्नामेंट वेर्ना में नवनिर्मित 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को लीग कमिश्नर नियुक्त बनाया गया है. अपनी नई भूमिका को लेकर माइकल क्लार्क ने बताया कि वह एक ऐसी लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं, जो इतने सारे शीर्ष खिलाड़ियों को एक साथ लाती है.
माइकल क्लार्क ने कहा, ‘भारत, क्रिकेट के सबसे बड़े घरों में से एक होने के नाते, मेरे लिए विशेष स्थान रखता है. फैंस का जुनून और पुराने दोस्तों और कड़े प्रतिद्वंद्वियों के साथ फिर से जुड़ने का मौका इसे वास्तव में खास बनाता है. मैं इस नई भूमिका में लीजेंड्स प्रो टी20 लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. इतने सारे शीर्ष खिलाड़ियों को लीग में एकसाथ देखना रोमांचक है. गोवा एक शानदार वेन्यू है. मैं फैंस को उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट, कड़े मुकाबलों और मैदान पर यादगार पलों का आनंद लेते देखने के लिए उत्साहित हूं.’
लीजेंड्स प्रो टी20 लीग का लक्ष्य लीजेंड्स क्रिकेट क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए नए मानदंड स्थापित करना है. टीम के नाम और टिकट से जुड़ी जानकारी के बारे में घोषणाएं जल्द होंगी.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 21:42 IST
homecricket
शिखर धवन से लेकर हरभजन सिंह तक… कहां खेलेंगे टी20 क्रिकेट, शेड्यूल का ऐलान



