बकरी की अच्छी नस्ल जो देती है बाल्टी भरकर दूध, जाने कहां मिलती है बकरी कि ये नस्ल

Last Updated:November 25, 2025, 15:37 IST
Good Breed Of Goat : भारत में बकरी पालन सिर्फ रोज़गार नहीं, बल्कि नस्लों की दिलचस्प दुनिया है. जमुनापारी की शान, बारबरी की खूबसूरती, बीटल की ताकत, सिरोही की मजबूती और सानेन की दूध उत्पादन क्षमता – हर नस्ल की अपनी पहचान है. देसी से विदेशी तक इन बकरियों ने देशभर में किसानों की किस्मत संवारी है.
जमुनापारी बकरी का मूल स्थान उत्तर प्रदेश का इटावा जिला है यह बकरी की सबसे सुंदर नस्ल होती है इसलिए इसे बकरी नस्ल की रानी कहा जाता है. भारत देश में बकरी की सबसे बड़ी और सबसे भारी नस्ल जमुनापारी ही है. जमुनापारी बकरी की विशेषता यह होती है कि इसके पीछे वाले पैरों पर घने बाल पाए जाते हैं<br />और इसकी तोता मुखी नाक होती है. इसके कान पत्ती के आकार के होते हैं और घड़ी के पेंडुलम की तरह लटके हुए होते हैं और यह प्रतिदिन 3 से 4 लीटर दूध भी देती है.

बारबरी नस्ल की बकरी दिल्ली, हिसार, गुडगांव, करनाल, आगरा, मथुरा, एटा, आदि जगह पाई जाती है. इसकी कान छोटे हिरनी जैसे होते हैं इसका आकार छोटा होता है इसलिए इसे City Goat भी कहते हैं यह नस्ल बकरियों की कामधेनु कहलाती है. इसका दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 2 लीटर होता है.

बीटल नस्ल की बकरी मुख्य रूप से पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में पाई जाती है. इस नस्ल बकरो मैं दाढ़ी पाई जाती है. इसका रंग काला और कत्थई जैसा होता है<br />और इसका दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन लगभग 2 लीटर के आसपास होता है. इसका शरीर भारी और बड़ा होता है.
Add as Preferred Source on Google

सिरोही नस्ल की बकरी मुख्यतः राजस्थान के सिरोही और गुजरात के पालनपुर जिले में पाई जाती हैं. यह मजबूत और हार्डी होती है, जो इसे विभिन्न जलवायु में पालने के लिए उपयुक्त बनाती है. सिरोही नस्ल की बकरी राजस्थान में बकरी की सबसे छोटी नस्ल है. इसका रंग लाल भूरा जिस पर बादामी रंग के धब्बे पाए जाते हैं. यह बकरी प्रतिदिन 1 से 2 लीटर दूध देती है.

सानेन नस्ल की बकरी मुख्य रूप से स्विट्जरलैंड में पाई जाती है. इस नस्ल में नर व मादा दोनों में दाढी पाई जाती है और मादा में सीग नही होते हैं जबकि नर में सीग होते हैं. बकरी की इस नस्ल को दूध की रानी कहते हैं क्योंकि यह सर्वाधिक दूध देती है. यह प्रतिदिन 4 से 5 लीटर दूध देती है.
First Published :
November 25, 2025, 15:26 IST
homerajasthan
बकरी की बेहतरीन नस्ल, देती है बाल्टी भर दूध! जानें कहां मिलती है ये बकरी



