कौन है पीटर हाग? जिनपर शादी के 14 साल बाद लगा एक्ट्रेस संग मारपीट का आरोप, 3 बच्चों की मां ने दर्ज करवाया केस

Last Updated:November 25, 2025, 18:03 IST
सेलिना जेटली ने अपने 44वें बर्थडे सेलिब्रेशन के एक दिन बाद जन्मदिन के एक दिन बाद अपने पति और पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. सेलिना ने मुंबई के अंधेरी स्थित ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की फर्स्ट कैटेगरी कोर्ट पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. शादी के 14 साल बाद एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे हर कोई हैरान हैं.
सेलिना जेटली ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दर्ज की गई शिकायत में क्रूरता, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और इमोशनल हैरेसमेंट शोषण के आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग और प्रॉपर्टी के नुकसान की भरपाई की भी मांग की है. यहां हम आपको पीटर हाग के बारे में बता रहे हैं. उनका सेलिना से कैसे मुलाकात हुई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं. वह आंत्रप्योर और होटल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने यूएआई और साउथ-ईस्ट एशिया के कई होटलों में सीनियर पॉजिशंस पर काम किया है. एनडीटीवी के मुताबिक, पीटर ने ब्रांडिंग, मार्केटिंग और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में करियर बनाया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

पीटर हाग ने दुबई और सिंगापुर के लग्जरी होटल चेन में सीनियर पॉजिशंस पर काम किया है. सेलिना से शादी से पहले, पीटर ने दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप समेत कई बड़े हॉस्पिटैलिटी ग्रुप्स के साथ काम किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)
Add as Preferred Source on Google

सेलिना जेटली और पीटर हाग की पहली मुलाकात कथित तौर पर दुबई में फैशन इवेंट में हुई थी. सेलिना एक इंडियन फैशन ब्रांड को एंडोर्स कर रही थीं. इस इवेंट में दोनों की मुलाकात एक फैमिली फ्रेंड ने करवाई थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जैसे ही पीटर कमरे में आए, उन्हें तुरंत और गहरा जुड़ाव महसूस हुआ. उन्होंने कहा था, “यह एक फैमिली मीट था, एक शानदार लाउंज में और पीटर भी वहां आमंत्रित थे. जब मैंने पहली बार पीटर को देखा तो मेरे अंदर एक गहरी पहचान महसूस हुई.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली ने आगे कहा, “दरअसल, हम दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी, लेकिन मुझे उसी पल पता चल गया था कि यही मेरे पति हैं, भले ही हम पहले कभी नहीं मिले थे. यह अजीब है, लेकिन जैसे ही मैंने उन्हें टेलर किए हुए काले सूट में देखा, मैंने सोचा-‘ओह…यह मेरे पति हैं’ और फिर मैंने उस ख्याल को झटक दिया, सोचते हुए कि मैं पागल हो गई हूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली ने आगे कहा था, “हैरानी की बात है कि यही बात पीटर ने भी सोची थी. मैंने उनके एटिकेट और काइंड आंखों को देखा और मुझे पता चल गया कि यही मेरे पति हैं.” ऐसा कहा जाता है कि बाद में पीटर 2010 में भारत आए थे सेलिना के परिवार से मिलने, और एक शाम के दौरान उन्होंने सेलिना को प्रपोज किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

सेलिना अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रिश्ते के बारे में पोस्ट करती रही हैं. अपनी 9वीं सालगिरह पर एक खास पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनका शादी जल्दबाजी में नहीं हुई था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “मैं इस मौके का भी इस्तेमाल करना चाहूंगी कि शादी से पहले प्रेग्नेंसी की अफवाहों के उलट, मैं अपने सभी फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं कि पीटर और मैंने अपने पेरेंट्स के आशीर्वाद से ऑस्ट्रिया की कोर्ट में 23 सितंबर 2010 को शादी की थी और एक साल बाद जब हमें जुड़वा बच्चों के आने की खुशखबरी मिली, तब इसे आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली ने साल 2010 में पीटर से शादी की थी. शादी के बाद सेलिना ऑस्ट्रिया शिफ्ट हो गईं और एक्टिंग भी छोड़ दी. शादी के एक साल बाद ही यानी 2012 में सेलिना ने जुड़वा बेटों- विंस्टन और विराज को जन्म दिया. साल 2017 में सेलिना ने एक बार फिर जुड़वा बच्चों- शमशेर और आर्थर को जन्म दिया. दुर्भाग्यवश, शमशेर का जन्म के तुरंत बाद दिल की जन्मजात बीमारी के कारण निधन हो गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 18:03 IST
homeentertainment
कौन है पीटर हाग? जिनपर शादी के 14 साल बाद लगा एक्ट्रेस संग मारपीट का आरोप



