T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live Updates: भारत-पाकिस्तान की कब होगी टक्कर,आज होगा ऐलान

T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live Updates: आईसीसी आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल अनाउंस करने वाली है. भारत और श्रीलंका फरवरी-मार्च में आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मौजूदा चैंपियन भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, और दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला नहीं गया है.बताया जा रहा है कि 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है.टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान आज मंगलवार (25 नवंबर) शाम 7:00 बजे जारी किया जाएगा.
November 25, 202518:37 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: टी20 विश्व कप 2026 शेड्यूल का ऐलान 7:00 बजे होगा
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: आईसीसी टी20 विश्प कप 2026 शेड्यूल का ऐलान शाम 7:00 बजे होगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप मिलने की उम्मीद है. दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा जा सकता है और दोनों की टक्कर अगले साल 15 फरवरी को हा सकती है.
November 25, 202518:08 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: एशिया की 8 टीमें टी20 विश्व कप में खेलेंगी
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: एशिया की आठ टीमें अगले साल आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और नेपाल की टीमें एशिया से अगले साल विश्व कप में शिरकत करती हुई नजर आएंगी.
November 25, 202517:36 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में हेड-टू-हेड
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 8 बार टकराई हैं. जिसमें सबसे हालिया मुकाबला 2024 एडिशन के ग्रुप ए मैच में हुआ था, जहां मेन इन ब्लू ने 19 ओवर में सिर्फ 119 रन पर आउट होने के बावजूद छह रन से मैच जीत लिया था. टी20 विश्व कप में भारत भारत 7-1 से आगे है. पाकिस्तान की एकमात्र जीत 2021 में हुई थी. जहां उन्होंने सुपर 12 में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.
November 25, 202516:56 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: टीम इंडिया दो बार जीत चुकी है टी20 वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: पिछले साल बारबाडोस में हुए टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने 7 रन से करीबी जीत के साथ अपना दूसरा T20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता था. मैच आखिर ओवर तक चला, और उस समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरकार ट्रॉफी जीती. इससे पहले भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टूर्नामेंट का पहला एडिशन भी जीता था.
November 25, 202516:28 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: टी20 विश्व कप 2026 में कितनी टीमें खेलेंगी? कैसे हुआ टीमों का चयन
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें खेलेंगी. इन टीमों का चुना रैंकिंग के आधार पर तो कई ने स्वत: क्वालीफाई किया है जबकि कई टीमों को क्वालीफाइंग मुकाबले जीतकर मेन ड्रॉ में जगह बनाई है. मेजबान होने के नाते भारत और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थीं T20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप सात टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्ट इंडीज को जगह मिली वहीं. T20I रैंकिंग के आधार पर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड को मौका मिला. क्वालिफायर के जरिए कनाडा, इटली (पहली बार), नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई ने टिकट कटाया.
November 25, 202516:21 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: एशिया कप फाइनल के बाद पहली बार होगा भारत-पाक में मुकाबला
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल सहित तीन बार आमने सामने हुई थीं जहां तीनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी. एशिया कप के बाद फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें अगले साल टकराएंंगी. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद हुआ था.
November 25, 202516:14 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: भारत और पाकिस्तान को क्या एक ही ग्रुप में रखा जाएगा ?
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान को यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने की उम्मीद है.
November 25, 202516:11 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें कब भिड़ेंगी?
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान अगले साल 15 फरवरी को कोलंबो में आईसीसी टी20 विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. टूर्नामेंट का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आज मुंबई में जारी करेगी.
November 25, 202516:04 IST
T20 World Cup 2026 Full Schedule Live: टी20 वर्ल्ड 2026 के शेड्यूल का ऐलान कब और कहां होगा
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement Live: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 6:30 बजे होगा. इसका लाइव टेलीकास्ट आज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी. मौजूदा चैंपियन भारत और पाकिस्तान की टीमें क्या इस बार एक ही ग्रुप में होंगी या अलग अलग. इसके बारे में कुछ ही घंंटे में पता चल जाएगा.
November 25, 202515:54 IST
नमस्कार
न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का ऐलान आज शाम होने वाला है. विश्व कप के शेड्यूल, फॉर्मेट, तारीख और वेन्यू के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.



