श्रीसांवलिया जी मंदिर चढ़ावा रिकॉर्ड

Sanwaliya Ji Temple Donation Record 2024-25: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी मंदिर में इस बार भक्तों की आस्था का अभूतपूर्व प्रवाह देखने को मिल रहा है. मंदिर के भंडार को खोले चार दिन हो गए हैं और दान पेटियों की गिनती लगातार जारी है. केवल चार राउंड की गिनती में ही 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए की भारी-भरकम राशि निकल चुकी है, जो मंदिर इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस राशि में चेक, ऑनलाइन दान और मनीऑर्डर शामिल नहीं हैं. मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि जब ये सब जोड़ दिए जाएंगे तो कुल चढ़ावा 40 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर सकता है.
पहला राउंड – 19 नवंबर
भंडार को इस बार 19 नवंबर को खोला गया. उसी दिन पहले राउंड की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपए निकले. यह शुरुआत ही पिछले वर्षों के मुकाबले बेहद बड़ी मानी गई.
दूसरा राउंड – 21 नवंबर
20 नवंबर को अमावस्या होने की वजह से गिनती स्थगित रही. 21 नवंबर को दूसरे राउंड की गणना में 8 करोड़ 54 लाख रुपए मिले—जो बीते वर्षों की तुलना में कहीं अधिक थे.
तीसरा राउंड – 24 नवंबर
22 और 23 नवंबर को मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण गिनती रोकनी पड़ी. 24 नवंबर को तीसरे राउंड की शुरुआत की गई, जिसमें 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए निकले.
चौथा राउंड – 26 नवंबर
राजभोग आरती के बाद मंगलवार सुबह चौथे राउंड की गिनती शुरू हुई. शाम तक कुल 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए मिले. इससे कुल राशि 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार पर पहुंच गई.
पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
साल 2024 में दीपावली के बाद खोले गए दो महीने के भंडार से 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए मिले थे. लेकिन इस बार दान पेटियां दो महीने बाद खुलीं और सिर्फ चार राउंड में ही यह पुराना रिकॉर्ड टूट गया. मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी के अनुसार, भक्तों की बढ़ती आस्था और बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ ने इस बार दान को असाधारण स्तर तक पहुंचा दिया है.



