श्रीदेवी का ब्लॉकबस्टर गाना, जिसे गाते हुए सिंगर कर बैठी बड़ी भूल, फिर भी एक्ट्रेस को ताउम्र के लिए दे गया पहचान

साल 1987 में श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म मि. इंडिया ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म का एक गाना तो काफी पसंद किया गया था. कविता कृष्णमूर्ति ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. श्रीदेवी के लिए वो गाना भी इन्होंने ही गाया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘हवा हवाई’ को गाते हुए उनसे बड़ी भूल हो गई थीं. फिर भी ये गाना श्रीदेवी के फैंस की फेवरेट गानों में से एक हैं. कविता कृष्णमूर्ति ने खुद बताया था कि इस जब ये गाना उन्होंने गाया था तो वो ज़्यादा सोलो गाने नहीं गा रही थी, तो मैंने ‘जानू’ की जगह “जिनू जो तुमने बात छुपाई’ गा दिया था, लेकिन लक्ष्मीकांत ने कहा कि ये सही है और श्रीदेवी पर सूट हो रहा है. अगर आप गाने में श्रीदेवी जी को देखोगे तो आपको लगेगा जिनु ही सही शब्द है. फिर क्या था इस गलती को गाने में आज तक कोई नहीं पकड़ पाया. इस गाने के बाद श्रीदेवी को हवा हवाई के रूप में नई पहचान मिल गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
श्रीदेवी का ब्लॉकबस्टर गाना, जिसे गाते हुए सिंगर कर बैठी थी बड़ी भूल



