200 Year Old Hanuman Temple | Jugal Kishore Hanuman Idol | Chambal Beehad Temple

Last Updated:November 26, 2025, 11:18 IST
Ancient Hanuman Mandir: चंबल के बीहड़ों में स्थित 200 साल पुराना हनुमान जी का यह प्राचीन मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां मिट्टी की खुदाई के दौरान निकली जुगल किशोर हनुमान प्रतिमा को चमत्कार माना जाता है. यह मंदिर इतिहास, रहस्य और भक्ति से भरा हुआ है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
सचिन शर्मा- धौलपुरधौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल के बीहड़ों के बीच बसा समोला गांव एक ऐसा पवित्र स्थल है, जहां सैकड़ों वर्षों से बालाजी महाराज की असीम कृपा बरस रही है. यहां स्थित प्राचीन वनखंडी धाम हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है और संकट के समय हनुमान जी को याद करने मात्र से सभी पीड़ाएं दूर हो जाती हैं.
प्राचीन काल में चंबल के बीहड़ों में तपस्या कर रहे ऋषि-मुनियों को रात्रि में स्वप्न में स्वयं हनुमान जी के दर्शन हुए. अगले दिन उन्होंने उस स्थान पर हनुमान जी की दिव्य मूर्ति प्राप्त की. जब ऋषि-मुनि मूर्ति को अन्यत्र ले जाने लगे तो मूर्ति टस-से-मस नहीं हुई. यह संकेत समझकर उन्होंने यहीं भव्य मंदिर बनवाया और विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा कर हनुमान जी को गर्भगृह में विराजमान किया. मंदिर की आयु लगभग 200 वर्ष बताई जाती है. यहाँ बालाजी महाराज जुगल किशोर (बाल) रूप में विराजमान हैं, जो अत्यंत मनमोहक और चमत्कारिक है.
चमत्कारों का जीता-जागता साक्ष्यमंदिर के पुजारी श्री अजय महाराज बताते हैं कि यहां हनुमान जी के अनगिनत चमत्कार होते रहते हैं. भक्त जो भी सच्चे मन से माँगते हैं, बजरंगबली उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर आशीर्वाद देते हैं और मनोकामना शीघ्र पूरी करते हैं. ग्रामीणों की मानें तो पहले मंदिर परिसर में एक जहरीला कुआं था. पूज्य श्री 1008 सरयू दास जी महाराज ने 108 बार श्री रामचरितमानस का पाठ करके उसे मीठे जल का कुआँ बना दिया. आज भी वह कुआँ भक्तों की प्यास बुझाता है और उसका जल चमत्कारी माना जाता है.
अखंड सीताराम जप और भक्तों की अपार श्रद्धासन् 1998 से इस मंदिर में दिन-रात बिना एक क्षण रुके “सीताराम” नाम का अखंड पाठ चल रहा है. माना जाता है कि इसी पाठ की शक्ति से यहां आने वाले हर भक्त के संकट कटते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.प्रतिदिन सुबह 5 बजे और शाम 6:30 से 7 बजे तक भव्य आरती होती है. मंगलवार व शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. हनुमान जयंती के अवसर पर यहाँ विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं.
संकटमोचन की शरण में“संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” वनखंडी धाम इस पंक्ति को साक्षात सिद्ध करता है. अगर जीवन में कोई बड़ा संकट हो, कोई मनोकामना अधर में लटकी हो या बस हनुमान जी के दर्शन की अभिलाषा हो; एक बार समोला गांव के वनखंडी धाम अवश्य पहुचें. यहां की शांति, यहां की दिव्य ऊर्जा और बालाजी महाराज की कृपा आपको निश्चित ही नया जीवन प्रदान करेगी.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 11:18 IST
homerajasthan
चंबल के बीहड़ों का चमत्कार! मिट्टी के अंदर मिली जुगल किशोर हनुमान जी की मूर्ति



