World
बैगों का पानी में स्विमिंग शो! थाईलैंड में फेरी से गिरे बैग्स, यात्रियों का सामान हुआ बाइ-बाइ देखें वायरल वीडियो

थाईलैंड में हुई एक अजीब घटना, जब यात्रियों के बैग फेरी से गिरकर समंदर में बह गए.फेरी यात्रा के दौरान बैग्स अचानक पानी में गिर गए और समंदर में तैरने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि फेरी क्रू मेंबर्स बैग्स को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी में बैग्स तैरते हुए नजर आ रहे थे. यह घटना थाईलैंड के कोह ताओ और कोह समुई के बीच फेरी क्रॉसिंग के दौरान हुई.कुछ बैग्स में यात्रियों के पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज थे, जिन्हें खोना उनके लिए परेशानी का कारण बन गया. इस घटना के बाद यात्रियों और लोगों ने फेरी क्रू की लापरवाही पर सवाल उठाए.



