साली मोहब्बत कब आएगी ओटीटी पर, कास्ट और कहानी की पूरी जानकारी.

Last Updated:November 27, 2025, 19:28 IST
साली मोहब्बत, टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज व मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन की फिल्म है. जिसमें लीड रोल में राधिका आप्टे ने काम किया है. चलिए बताते हैं ओटीटी पर कब इसे देख सकते हैं.
फिल्मों के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. ‘साली मोहब्बत’ अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में प्रीमियर हो चुकी है और अब आम दर्शक भी इसे अपने घर पर आराम से देख पाएंगे. फिल्म को टिस्का चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है, जबकि जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन ने इसका निर्माण किया है.
इस फिल्म ने पहले ही आईएफएफआई और शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (सीएसएएफएफ) में तारीफें बटोरी हैं और अब इसका डिजिटल सफर शुरू होने वाला है.
फिल्म की कहानीफिल्म की कहानी छोटे से शहर में रहने वाली स्मिता (राधिका आप्टे) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह शांत जीवन जीती है, लेकिन उसकी जिंदगी जैसी दिखती है, वैसी नहीं है. अचानक शहर में एक दोहरे हत्याकांड के बाद उसकी दुनिया हिल जाती है. धीरे-धीरे वह झूठ, बेवफाई, विश्वासघात और हत्या के जाल में फंसती जाती है. जांच के दौरान पता चलता है कि इस केस में कोई भी इंसान वैसा नहीं है, जैसे दिखता है.
राधिका आप्टे का किरदारतनाव, छिपे हुए रिश्ते, और पुराने मकसद सामने आते हैं. स्मिता को न केवल शहर में फैलते अराजकता का सामना करना पड़ता है, बल्कि अपनी मानसिक परेशानी से भी जूझना पड़ता है. अंत तक दर्शकों की उत्सुकता बनी रहती है कि क्या स्मिता केवल एक दर्शक है, या सच में वह कुछ बड़ा छुपा रही है.
View this post on Instagram



