धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए संजय खान, फिल्म ‘हकीकत’ की शूटिंग का सुनाया किस्सा- ‘हम सब डर गए लेकिन…’

Last Updated:November 28, 2025, 00:01 IST
2025 में असरानी, पंकज धीर, कामिनी कौशल और धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड शोक में डूबा है. संजय खान ने अपने दोस्त धर्मेंद्र को खोने के बाद अपना दुख बयां किया. उन्होंने सुपरस्टार संग यादगार लम्हों को इंस्टाग्राम पर बयां किया.
ख़बरें फटाफट
संजय खान और धर्मेंद्र में अच्छी दोस्ती थी. (फोटो साभार: Instagram@sanjaykhan03)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के लिए साल 2025 बेहद दुखद साबित हुआ है. असरानी, पंकज धीर, कामिनी कौशल और धर्मेंद्र समेत कुछ सेलेब्स का निधन हो गया है, जिसने पूरे मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया. धर्मेंद्र देओल सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं थे, बल्कि एक नेक और जिंदादिल इंसान थे. अभिनेता के जाने के बाद उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता संजय खान ने उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया.
संजय खान ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक समारोह में वे धर्मेंद्र, सलमान खान और उनकी पत्नी जरीन के साथ बैठे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ संजय खान ने बहुत ही भावुक संदेश लिखा, “दुनिया ने धरम जी को बस स्टार बनने के बाद जाना, लेकिन मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वे एक जवान लड़के के तौर पर लद्दाख की कड़ाके की ठंड को भी अपनी शरारतों से हंसी-मजाक में बदल देते थे.
(फोटो साभार: Instagram@sanjaykhan03)
दोस्ती का यादगार किस्सासंजय खान ने पुराना किस्सा याद करते हुए लिखा, ‘साल 1966 की बात है, जब हम लेह में चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ की शूटिंग कर रहे थे. एक रात हम सब साथ में थे और ऑफिसर्स साथ में मेस की तरफ जा रहे थे और तभी अचानक से एक संतरी ने बंदूक तानकर जोर से चिल्लाया. हम सब डर गए, लेकिन फिर हंसते-हंसते वो पल खत्म हो गया. उस छोटी-सी खतरनाक लेकिन मजेदार रात ने हमारी जिंदगी भर की दोस्ती की नींव रख दी. मेरे प्यारे धरम, जो लोग तुम्हें करीब से जानते थे, वे तुम्हें कभी नहीं भूलेंगे. मेरे दोस्त, अब शांति से आराम करो.’
24 नवंबर को दुनिया को कहा अलविदाअभिनेता धर्मेंद्र कई समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके लिए उन्हें मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. बाद में डॉक्टर ने उनकी हालत को स्थिर बताया था, जिसके बाद अभिनेता का इलाज घर से ही चल रहा था. अभिनेता ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 00:01 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए संजय खान, ‘हकीकत’ की शूटिंग का सुनाया किस्सा



