दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी खुशखबरी

Last Updated:November 27, 2025, 23:49 IST
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है. फिल्म में मेजर शैतान सिंह और 120 सैनिकों की 1962 के भारत-चीन युद्ध में बहादुरी दिखाई गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दर्शकों के साथ खुशखबरी साझा की.
फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है.
नई दिल्ली: एक्टर फरहान अख्तर ने उम्मीद जताई थी कि उनकी नई फिल्म,’120 बहादुर’ टैक्स फ्री की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अहम कहानी को बड़े पर्दे पर देख सकें. आखिरकार, एक्टर की बात सच साबित हुई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया है. उन्होंने एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘120 बहादुर एक ऐतिहासिक वॉर फिल्म है, जो चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों की अद्भुत बहादुरी, नेतृत्व और बलिदान को सलाम करती है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में वीरता से लड़ाई लड़ी थी.’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैप्शन में आगे लिखा, ‘यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरणादायक लीडरशिप को दिखाती है, जिनका साहस और बलिदान भारत की सैन्य इतिहास में वीरता का प्रतीक बना हुआ है. बहादुर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली सरकार ने इस फिल्म को 28 नवंबर से दिल्ली में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. फिल्म के निर्माताओं को बधाई.’
(फोटो साभार: X@gupta_rekha)
21 नवंबर को हुई थी रिलीजएक्शन फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था. फरहान अख्तर ने IFFI के रेड कार्पेट पर पीटीआई से कहा था, ‘मुझे सच में लगता है कि यह फिल्म हर भारतीय के लिए है और हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि हम अपने अतीत के हीरोज को याद रख सकें, क्योंकि हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारे पहले क्या हुआ था.’
मेजर शैतान सिंह के रोल में हैं फरहान अख्तर‘120 बहादुर’ में अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है और यह फिल्म भारतीय सेना के उस रेजिमेंट की बहादुरी को दिखाती है, जब 120 भारतीय सैनिकों ने 3000 चीनी सैनिकों के सामने डटकर मुकाबला किया था. यह भारत के सैन्य इतिहास के सबसे निर्णायक पलों में से एक था. फरहान अख्तर ने कहा, ‘रेजांग ला की लड़ाई की कहानी बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है, तो शैतान सिंह जी के बारे में जानना, उन 120 बहादुर सैनिकों के बारे में जानना, जिन्होंने उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ी, मेरे लिए बहुत खास है.’ इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 23:49 IST
homeentertainment
दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’, सीएम ने दी खुशखबरी



