WPL Auction 2026 All Team purchases most expensive player: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन का समापन हो गया.

Last Updated:November 27, 2025, 23:01 IST
WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन का समापन को गया. इस ऑक्शन में पांच को टीमों को मिलाकर कुल 73 खिलाड़ियों के स्लॉट के लिए बोली लगानी थी. ऑक्शन में यूपी वॉरियर की टीम सबसे बड़ी पर्स के साथ टेबल पर बैठी थी और उसने ऑक्शन में महंगी बोली भी लगाई. ऐसे में आइए जानते हैं ऑक्शन में किस टीम ने क्या दांव लगाया.
WPL 2026 के लिए पूरा हुआ ऑक्शन
नई दिल्ली: भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी जबकि वनडे विश्व कप स्टार श्री चरणी और लौरा वोल्वार्ट को भी अच्छे दाम मिले. यूपी वारियर्स ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके तीन करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा. अब वह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्मृति मंधाना के बाद सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी हैं. मंधाना को उनसे 20 लाख रूपये अधिक मिले थे. यूपी वारियर्स के क्रिकेट संचालन निदेशक क्षेमल वैंगनकर ने कहा , ‘‘हमें इसी के आसपास बोली लगने की उम्मीद थी. इसमे कोई शक नहीं था कि हम दीप्ति को वापिस चाहते थे.’’
मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर को तीन करोड़ रूपये में खरीदा. केर 2023 और 2025 में खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थी. यूपी वारियर्स ने अनुभवी ऑलराउंडर शिखा पांडे को दो करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिये 2023 में खेला था.
श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 30 लाख में खरीदा
विश्व कप में भारत की खिताबी जीत की सूत्रधारों में रही लेग स्पिनर श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रूपये के उनके बेसप्राइज से कई गुना अधिक एक करोड़ 30 लाख रूपये में खरीदा. विश्व कप उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा. दिल्ली ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चिनेले हेनरी को एक करोड़ 30 लाख रूपये में और भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को 50 लाख रूपये में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने एक करोड़ 90 लाख रूपये में खरीदा जबकि गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रूपये में खरीदा. वारियर्स के पास नीलामी के लिये 14 करोड़ 50 लाख रूपये का पर्स था. उन्होंने एक बार फिर ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन को 85 लाख रूपये और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को 50 लाख रूपये में खरीदा.
ऑक्शन में यूपी ने किया स्मार्ट बाय
यूपी ने हरलीन देयोल को 50 लाख रूपये में खरीदा जबकि गुजरात ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 60 लाख रूपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका की फिनिशर नडाइन डि क्लेर्क को आरसीबी ने 65 लाख रूपये में खरीदा. आरसीबी ने ऑलराउंडर अरूंधति रेड्डी को 75 लाख और राधा यादव को 65 लाख रूपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को वारियर्स ने एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 23:01 IST
homecricket
WPL 2026 के ऑक्शन में जानें किस टीम ने क्या दांव लगाया, प्लेयर्स हुईं मालामाल



