राजस्थान चांदी भाव 2025: एक दिन में ₹3000 की बढ़त | Rajasthan Silver Price Jump by ₹3000 Today

Rajasthan Silver Gold Price Today: राजस्थान के सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी ने एक बार फिर जोरदार छलांग लगाई है. चांदी के दामों में एक ही दिन में ₹3,000 प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया, जिससे बाजार में तेजी का माहौल बना रहा. वहीं सोने के दाम लगभग स्थिर रहे, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है.
राजस्थान सराफा एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को शुद्ध चांदी 1,64,200 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हुई. इसके अलावा 18 कैरेट चांदी 1,63,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. गुरुवार की तुलना में यह तेजी काफी बड़ी मानी जा रही है. गुरुवार को शुद्ध चांदी 1,61,600 रुपये प्रति किलो थी. यानी केवल 24 घंटों में चांदी में 3000 रुपये का उछाल देखने को मिला. चांदी की इस तेजी ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सोने के दाम स्थिर, ग्राहकों को राहत
सोने की कीमतों में ज्यादा हेरफेर नहीं हुआ, जिससे जेवराती खरीदारी करने वाले ग्राहकों को राहत मिली.
24 कैरेट सोना – ₹1,27,800 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट जेवराती सोना – ₹1,22,690 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना (GST सहित) – ₹1,17,575 प्रति 10 ग्राम
गुरुवार की तुलना में 24 कैरेट सोने में बस 100 रुपये का मामूली बदलाव आया है, जो बाजार में स्थिरता को दर्शाता है.
शहर चांदी (प्रति किलो) सोना (24 कैरेट/10 ग्राम)जयपुर ₹1,64,300 ₹1,27,820जोधपुर ₹1,64,100 ₹1,27,750कोटा ₹1,64,250 ₹1,27,800अजमेर ₹1,64,150 ₹1,27,770उदयपुर ₹1,64,200 ₹1,27,790
तेजी का कारण क्या है?
कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर स्थानीय सराफा बाजार पर पड़ रहा है. ग्लोबल मार्केट में सिल्वर की मजबूत मांग के कारण आने वाले दिनों में चांदी में और बढ़त देखी जा सकती है. सोने के दाम फिलहाल स्थिर बने हुए हैं, जिससे फिलहाल निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन चांदी की तेज चाल ने बाजार में हलचल बढ़ा दी है.



