जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: फाइनल स्पीकर लिस्ट जारी

Last Updated:November 28, 2025, 09:55 IST
Jaipur Literature Festival 2026: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की फाइनल सूची जारी कर दी गई है. 15–19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस वैश्विक साहित्यिक उत्सव में सुधा मूर्ति, वीर दास, विश्वनाथन आनंद सहित 350+ दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. इस बार भारतीय भाषाओं और साहित्य की विविधता पर खास ध्यान रहेगा.
JLF 2026 में दिग्गजों का जमावड़ा: सुधा मूर्ति, वीर दास और विश्वनाथन आनंद होंगे शामिल
जयपुर. दुनिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF)—इस बार और भी भव्य स्वरूप में आयोजित होने जा रहा है. 19वें संस्करण के लिए वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है, जिसमें भारत और विदेशों की 350 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. JLF का आयोजन 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा. यह फेस्टिवल अब केवल साहित्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कला, विज्ञान, इतिहास और भू-राजनीति पर विचारों का एक वैश्विक संगम बन चुका है.
इस साल JLF में देश—विदेश से कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें प्रमुख हैं:
सुधा मूर्ति (लेखिका और समाजसेविका)
वीर दास (हास्य अभिनेता)
विश्वनाथन आनंद (शतरंज दिग्गज)
अर्चना शर्मा (जिनेवा की वरिष्ठ वैज्ञानिक)
अरविंद सुब्रमण्यन (भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार)
एस्तेर डुफलो (नोबेल पुरस्कार विजेता)
लियो वराडकर (आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री)
किरण देसाई (बुकर विजेता लेखिका)
गोपालकृष्ण गांधी (इतिहासकार)
जीत थायिल (कवि)
टिम बर्नर्स-ली (दिग्गज वैज्ञानिक)
और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय लेखक, कलाकार व सांस्कृतिक विशेषज्ञ इस मंच की शोभा बढ़ाएंगे.
भारतीय भाषाओं और साहित्य की विविधता पर होगा फोकस
इस वर्ष JLF की मुख्य थीम भारतीय भाषाओं की विविधता और साहित्य को वैश्विक मंच पर ले जाने पर केंद्रित होगी. फेस्टिवल का उद्देश्य संस्कृतियों और महाद्वीपों को जोड़ते हुए भाषा, कला, इतिहास, भू-राजनीति, मानसिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और जेंडर जैसे समकालीन विषयों पर गहन विचार विमर्श करना है. यह सत्र विभिन्न भाषाओं के लेखकों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का मौका देंगे.
युवा पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा मंच
कहानी, कविता और विचारों का यह संगम न केवल एक फेस्टिवल है बल्कि सहानुभूति और रचनात्मकता का मंच है. राजस्थान के कलाकार, स्थानीय स्वाद, भव्य बुक बाज़ार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इसे और आकर्षक बनाती हैं. देशभर से युवा अपने पसंदीदा लेखक, कलाकार और आइकन को देखने यहां आते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 28, 2025, 09:55 IST
homerajasthan
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में आएंगे वैश्विक सितारे, जानिए पूरी लिस्ट



