रेलवे की सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति! अब पार्सल पहुंचेगा सीधे दरवाजे पर, हैदराबाद से शुरू हुआ गेम-चेंजर प्लान

Last Updated:November 28, 2025, 18:29 IST
Hyderabad News : दक्षिण मध्य रेलवे का हैदराबाद डिवीजन अब ग्राहकों के लिए डोर-टू-डोर पार्सल सेवा लाने जा रहा है. इसके लिए एक नया डिजिटल एप्लिकेशन विकसित किया जा रहा है जो बुकिंग, ट्रैकिंग और डिलीवरी को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा. शुरुआत में यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी और लॉजिस्टिक्स कंपनियों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है. रेलवे का मानना है कि यह पहल पार्सल परिवहन को तेज, आसान और पारदर्शी बनाकर गेम-चेंजर साबित होगी.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद. दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद डिवीजन ने ग्राहकों को उनके दरवाजे तक पार्सल बुकिंग और डिलीवरी की सुविधा देने के लिए एक नया एप्लिकेशन विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस एप्लिकेशन का उद्देश्य पिकअप और डिलीवरी सेवाओं को रेल परिवहन से जोड़ना है, जिससे पार्सल की मूवमेंट और भी तेज और सुविधाजनक हो सके. शुरुआत में इसे हैदराबाद डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया जाएगा.
इस नई पहल के चलते रेलवे एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जो उद्योगों, व्यवसायों और आम ग्राहकों को एक ही डिजिटल इकोसिस्टम में जोड़ देगा. इससे बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की पूरी प्रक्रिया एक ही एप्लिकेशन पर पूरी हो सकेगी और पार्सल ट्रांसपोर्टेशन में समय और मेहनत दोनों की बचत होगी.
कंपनियों को आमंत्रण
रेलवे ने उन सभी कंपनियों और एजेंटों को आमंत्रित किया है जो पहली मील और आखिरी मील सेवाओं के लिए लॉजिस्टिक्स या फ्लीट सेवाएं प्रदान करने में रुचि रखते हैं. इच्छुक सेवा प्रदाता हैदराबाद डिवीजन के वाणिज्यिक विभाग से ईमेल या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं. रेलवे उनकी पात्रता, सहयोग की संभावनाओं और पंजीकरण प्रक्रिया पर चर्चा करेगा.
डिजिटल सेवा और नई सुविधाएंयह डिजिटल प्लेटफॉर्म पिकअप, रेल ट्रांसपोर्ट और डिलीवरी सेवाओं को एक साथ जोड़ेगा, जिससे पूरे सिस्टम को तेज, आसान और पारदर्शी बनाया जा सकेगा. एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग, डिजिटल भुगतान, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, आसान पार्सल प्रबंधन और डोर-टू-डोर सर्विस जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे. इससे पार्सल भेजने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और अधिक भरोसेमंद हो जाएगी. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि यह सेवा पार्सल परिवहन क्षेत्र में गेम-चेंजर साबित हो सकती है. उन्होंने लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं से अपील की है कि वे रेलवे के साथ मिलकर काम करें ताकि पहली मील और आखिरी मील सेवाओं को और मजबूत बनाया जा सके, जिससे दोनों पक्षों को बड़ा लाभ मिलेगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
November 28, 2025, 18:29 IST
homeandhra-pradesh
रेलवे से पार्सल पहुंचेगा सीधे दरवाजे पर, हैदराबाद से शुरू हुआ गेम-चेंजर प्लान!



