Arjun Tendulkar 3 Wicket haul: बल्ले से फ्लॉप, गेंद से हिट हुए अर्जुन तेंदुलकर,चंडीगढ़ के खिलाफ टीम को दिलाई बड़ी जीत

Last Updated:November 28, 2025, 23:43 IST
Arjun Tendulkar 3 Wicket haul: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घातक गेंदबाजी से गोवा को शानदार जीत दिलाई. अर्जुन इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंद से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. अर्जुन ने 3 विकेट चटाककर चंडीगढ़ की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया.
अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट चटकाए.
नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से गोवा टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. बैटिंग में ओपनिंग में उतरे अर्जुन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचाया. अर्जुन ने अपने चार ओवर के कोटे में 3 विकेट हासिल किए जिससे गोव को चंडीगढ़ के खिलाफ 52 रन से जीत मिली. अर्जुन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लय में आते दिखाई दे रहे हैं. इस बार वह मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं बल्कि लखनउ सुपर जॉइंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले एलएसजी ने मुंबई इंडियंस से अर्जुन को ट्रेड के तहत हासिल किया है.
26 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) कोलकाता के इंर्डन गार्डंस की पिच पर काफी मूवमेंट मिला और उन्होंने चंडीगढ़ के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया. अर्जुन ने गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ वापस लाने की जबरदस्त काबिलियत दिखाई, जिसका नतीजा उनके दोनों विकेट थे. उन्होंने मैच के अपने पहले ही ओवर में चंडीगढ़ के कप्तान शिवम भांबरी को आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद मैच के चौथे ओवर में युवा तेंदुलकर ने अर्जुन आजाद को स्टंप के सामने कैच आउट कराया. जिससे चंडीगढ़ का स्कोर 3.1 ओवर में 10 रन पर चार विकेट हो गया.
अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट चटकाए.
अर्जुन तेंदुलकर इसके बाद पारी के आखिर में लौटे और 16वें ओवर में एक जबरदस्त यॉर्कर पर एक और विकेट लिया. अर्जुन ने तेज और फुल बॉलिंग की और जगजीत सिंह को क्रीज़ पर ही रोक दिया, जिससे उनके पैरों के बीच जगह बन गई और बॉल स्टंप्स से टकरा गई. मैच में 174 रन का पीछा करते हुए गोवा की टीम 19 ओवर में सिर्फ 121 रन पर आउट हो गई. अर्जुन ने कौशिक की बॉलिंग पर मैच का आखिरी कैच पकड़ा. यह सही था कि चंडीगढ़ की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस करने वाली अर्जुन और कौशिक की जोड़ी ने आखिरी बार मिलकर गेम का आखिरी विकेट लिया.
अर्जुन तेंदुलकर ने चार ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. वह गोवा के उन तीन बॉलर्स में से एक थे जिन्होंने मैच में तीन विकेट लिए. अर्जुन के अलावा वासुकी कौशिक ने तीन विकेट चटकाए. अर्जुन ने गोवा के लिए पारी की शुरुआत की. 9 गेंद पर 14 रन बनाकर वह आउट हुए. वह मैच के चौथे ओवर में रन आउट हो गए. गोवा का टॉप-ऑर्डर भी लड़खड़ा गया था और एक समय पर उनका स्कोर 35/4 हो गया था. ललित यादव (49 बॉल पर नाबाद 82) ने गोवा की पारी को संभाला और टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन तक पहुंचाया.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 23:43 IST
homecricket
बल्ले से फ्लॉप, गेंद से हिट हुए अर्जुन तेंदुलकर, टीम को दिलाई 52 रन से जीत



