World

bay of bengal cyclone Cause caos in Sri Lanka| बंगाल की खाड़ी से तबाही लेकर आया साइक्लोन DITWAH, पड़ोसी देश में ‘लॉकडाउन’, लैंडस्लाइड-बाढ़ से 40 जिंदा दफन

Last Updated:November 28, 2025, 13:24 IST

Cyclone Ditwah Latest Update: श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है और 21 लोग अब भी लापता हैं. सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने बताया कि पिछले 72 घंटों में कम से कम 46 मौतें दर्ज की गई हैं क्योंकि प्रतिकूल मौसम की स्थिति द्वीप को प्रभावित कर रही है. आपातकालीन स्थिति को देखते हुए, सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 12,313 परिवारों के 43,991 लोग अत्यधिक मौसम की स्थिति से प्रभावित हुए हैं. इस बीच, चक्रवाती तूफान डिटवाह श्रीलंका के पूर्वी जिले त्रिंकोमाली के पास स्थित है.बंगाल की खाड़ी से तबाही लेकर आया साइक्लोन DITWAH, पड़ोसी देश में 'लॉकडाउन'श्रीलंका में तबाही लेकर आया साइक्लोन दितवाह, अब तक 56 लोगों की मौत हो गई.

Sri Lanka Flood: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान सेन्यार का असर अभी खत्म नहीं हुआ कि एक और तबाही ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को श्रीलंका में एक और साइक्लोन दितवाह तबाही ने दस्तक दिया है. दितवाह का अभी लैंडफॉल नहीं हुआ फिर भी इसने असर दिखाना शुरू कर दिया है. देर रात से जारी आंधी, तूफान, बारिश और लैंडस्लाइड में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग अभी लापता हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों में जब यह पूरे द्वीप पर पहुंचेगा तो तूफान और तेज़ हो सकता है.

पिछले 24 घंटों में 300 मिलिमीटर (11.8 इंच) से ज़्यादा भारी बारिश हुई है. इसके कारण हुए लैंडस्लाइड की वजह से सबसे ज़्यादा मौतें हुईं. साइक्लोन दितवाह लैंडफॉल से पहले ही आईलैंड देश पर तबाही ला दिया है. डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेंटर (DMC) ने एक बयान में कहा कि देश भर में 43,991 लोगों को स्कूलों और दूसरे पब्लिक शेल्टर में पहुंचाया गया. अभी सैकड़ों परिवार छतों और बाढ़ में फंसे हुए हैं, उनको बचाने की प्रक्रिया जारी है.

श्रीलंका में ‘लॉकडाउन’

श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए, ट्रेन सर्विस रोक दी गईं और कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज बंद कर दिया गया है. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. DMC में इमरजेंसी ऑपरेशन डायरेक्टर ब्रिगेडियर एस. धर्मविक्रमा ने रॉयटर्स को बताया, ‘हम सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, लेकिन कुछ गांवों तक पहुंचना मुश्किल है क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें ब्लॉक हैं…हम सभी को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

भारत पर होगा असर

मौसम विभाग ने बताया कि गर्म समुद्री सतह (Warm Sea Surface Temperatures) इसे तूफान को और भी मजबूत होने में मदद करेगा. साथ ही ये तूफान श्रीलंका और तामिलनाडु दो जगहों पर लैंडफॉल करने वाला है. श्रीलंका में इसका असर पहले से ही दिख रहा है. तूफ़ान के बिल्कुल पास भूमि होने से घर्षण पैदा होगा और सूखी हवाएं उसमें समा जाएंगी, इसकी वजह से तूफ़ान कम से कम अगले 48 घंटों तक बना रहेगा. यह चक्रवात उत्तर-उत्तरपश्चिम (North-Northwest) और फिर उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा, और अपनी यात्रा के दौरान श्रीलंका, मन्नार की खाड़ी, पाक जलडमरूमध्य और तमिलनाडु के बहुत नज़दीक रहेगा.

About the AuthorDeep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

First Published :

November 28, 2025, 12:40 IST

homeworld

बंगाल की खाड़ी से तबाही लेकर आया साइक्लोन DITWAH, पड़ोसी देश में ‘लॉकडाउन’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj