Human Washing Machine Made By japan How Much it Cost| ठंड की सबसे बड़ी परेशानी दूर! नहाने के लिए बनी ऐसी मशीन कि देखते ही कपड़े उतार दौड़ जाएंगे बाथरूम

Last Updated:November 29, 2025, 09:05 IST
Human Washing Machine: जब में नहाना एक बड़ी परेशानी है. कंबल और स्वेटर से बाहर निकलना मुश्किल होता है. मगर, क्या हो जब आपकी नहाने के लिए मेहनत ना करना पड़े. मशीन आपको नहलाए, वो भी म्यूजिक सुनाते हुए. आपको बस लेट कर पड़े रहना होगा. जी हां, ऐसा अब बिल्कुल संभव है. जापान की एक कंपनी ने ऐसी ही ह्यूमन वाशिंग मशीन बनाई है.
अब मशीन आपको नहलाएगी, बस आपको सोना होगा. (एआई इमेज)
सर्दियों में नहाना आलस भरा लगता है. ठंड की वजह से कंबल से निकलने का मन नहीं करता, नहाना तो दूर की बात है. लेकिन कहते हैं न कि जापान फ्यूचर में जीता है. एक बार फिर इस देश ने साबित कर दिया. दरअसल, जापान ने इंसान को नहलाने वाली वॉशिंग मशीन बनाया है, जिसे देखकर आप तुरंत कपड़े उतारकर इसके अंदर लेट जाएंगे. यह ऐसी मशीन है कि इसमें नहाने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस अनोखी मशीन का नाम ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’ है. इसमें व्यक्ति लेटता है, ढक्कन बंद करता है और फिर मशीन उसे कपड़ों की तरह साफ-सुथरा कर देती है, बिना स्पिन के. साथ में मनपसंद म्यूजिक भी चला सकते हैं. यह मशीन इस साल ओसाका में हुए वर्ल्ड एक्सपो में डिस्प्ले की गई थी. 6 महीने तक चले इस एक्सपो में 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग आए थे.
जापान की एक कंपनी ने इंसान को नहलाने वाली वॉशिंग मशीन बनाई है. कंपनी की प्रवक्ता सचिको माएकुरा ने बताया कि इसका प्रोटोटाइप 1970 में भी ओसाका एक्सपो में दिखाया गया था. उस समय कंपनी के मौजूदा प्रेसिडेंट सिर्फ 10 साल के थे. उसी मशीन को देखकर उन्होंने सपना देखा था कि एक दिन वे इसे और बेहतर बनाएंगे. अब 55 साल बाद उनका सपना पूरा हो गया. माएकुरा ने कहा, ‘यह मशीन सिर्फ शरीर ही नहीं, आत्मा को भी धोती है.’ मशीन के अंदर आपको दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी स्वास्थ्य को भी मॉनिटर करती है.
जापान ने एक ह्यूमन वाशिंग मशीन बनाया, जिसका सपना 1970 में देखा गया था. (एआई इमेज)
लाइन में लगकर लोग उठा रहे हैं इसका आनंद
एक्सपो में लोगों ने घंटों लाइन लगाकर इस मशीन का अनुभव लिया था. अब इसे असल में बनाने का फैसला किया गया है. दरअसल, एक अमेरिकी रिसॉर्ट कंपनी ने साइंस से संपर्क कर इस रियल में बनाकर बेचने के लिए समझौते की बात की. इसके बाद कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. पहली मशीन ओसाका के एक लग्जरी होटल ने खरीदा है, इसे जल्द ही मेहमानों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस मशीन की कीमत 6 करोड़ जापानी येन यानी करीब 3.2 करोड़ भारतीय रुपये है!
पहले से मौजूद ऑटोमेटिक बाथिंग मशीनें
जापान में पहले से ही कई तरह की ऑटोमेटिक बाथिंग मशीनें हैं, लेकिन यह पहली बार है जब पूरी तरह से कैप्सूल जैसी मशीन में लेटकर पूरा नहाना संभव हो रहा है. कंपनी का दावा है कि यह बुजुर्गों, दिव्यांगों और अस्पतालों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. सोशल मीडिया पर लोग मजाक कर रहे हैं कि ‘अब बहाना नहीं चलेगा – मम्मी, मैं नहा लिया, मशीन ने धो दिया!’
About the AuthorDeep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
First Published :
November 29, 2025, 08:27 IST
homeworld
ठंड की सबसे बड़ी परेशानी दूर! मशीन कि देखते ही कपड़े उतार दौड़ जाएंगे बाथरूम


