‘कोई ऐसा रिश्ता नहीं चाहता’, शादी के बाद भी क्यों अलग-अलग रहते थे हेमा-धर्मेंद्र? ड्रीम गर्ल की दर्दभरी दास्तां

Last Updated:November 29, 2025, 11:16 IST
Why Hema Malini And Dharmendra Lived Separately Despite Getting Married: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. पहली पत्नी से तलाक लिए बिना उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की. शादी हुई और दो बेटियां के माता-पिता भी बने, लेकिन दोनों साथ-साथ नहीं रहते थे. लेकिन ऐसा क्यों? जानते हैं आप? 
नई दिल्ली. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी बॉलीवुड इतिहास की सबसे चर्चित और दिल छू लेने वाली कहानियों में से एक है. दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर जितनी जादुई लगी, असल जिंदगी में उनका रिश्ता उतना ही भावनाओं, उतार-चढ़ाव और समझ से गुजरा. प्यार हुआ और ये भी जान लिया कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं और 4 बच्चों के पिता है, इसके बाद भी उन्होंने धर्मेंद्र को स्वीकार किया और अपने रिश्ते की अमर प्रेम कहानी लिख डाली. समाज की परवाह किए बिना 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे पर दोनों एक छत के नीचे नहीं रहे. धर्मेंद्र अब जब दुनिया से चले गए हैं तो हेमा बुरी तरह टूट गई हैं. पति के साथ एक छत के नीचे नहीं रहने के बाद भी उन्होंने सम्मान, विश्वास और अपनापन सालों तक बरकरार रहा. लेकिन क्यों दोनों शादी होने के बाद अलग-अलग रहते थे. ये सवाल हर किसी को कचोटता है. इस सवाल का जवाब खुद ड्रीम गर्ल ने दिया था. फाइल फोटो.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के अफेयर के खबरें तो बॉलीवुड के गलियारों में खूब रहीं. डिंपल कपाड़िया ने तो सहेली हेमा की चाहत और धर्मेंद्र की शादीशुदा जिंदगी को देख उन्हें आगाह भी किया था. क्योंकि वो अपने रिश्ते में चोट खा चुकी थीं. लेकिन हेमा ने दिल की सुनी और धर्मेंद्र का हाथ हमेशा-हमेशा के लिए थाम लिया. फाइल फोटो.

हेमा मालिनी ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर तो बात नहीं की, लेकिन हैं उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी दूर रहने का कारण उन्होंने दुनिया के सामने रखा. फोटो साभार: X@dreamgirlhema
Add as Preferred Source on Google

अपनी बायोग्राफी में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे लोगों ने उन्हें ‘दूसरी औरत’ का तमगा दिया. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने उंगलियां उठाईं, हम पर आरोप लगे. मुझे पता था कि लोग मेरे पीछे बातें करते हैं. मैं बस इतना जानती थी कि वह (धर्मेंद्र) मुझे खुश रखते थे और मैं बस खुशी चाहती थी.’ फोटो साभार: X@dreamgirlhema

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह धर्मेंद्र पर नजर रखने वाली कोई पुलिस अफसर नहीं हैं. उन्होंने कहा,’मैं कोई पुलिस अफसर नहीं हूं जो उन पर नजर रखे. मुझे लोगों को यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि वह मुझसे मिलने कितने दिन आते हैं. वह एक पिता के रूप में अपना कर्तव्य जानते हैं और मुझे कभी उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ी. मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. इसलिए हम अलग रहे. धरम जी ने मेरे और बेटियों के लिए जो किया, उससे खुश हूं.’ फोटो साभार: X@dreamgirlhema

साल 2023 में ‘लेहरेन रेट्रो’ को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपनी जिंदगी के इस पहलू पर गहरी बातचीत की. उन्होंने माना कि उनकी जिंदगी की यह स्थिति आदर्श नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं चाहेगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा हुआ और मैंने इसे स्वीकार कर लिया. कोई भी इस तरह जीवन नहीं जीना चाहता.’ वीडियो ग्रैब

हेमा ने कहा था, ‘हर औरत एक पति, बच्चों के साथ एक सामान्य परिवार की तरह रहना चाहती है.लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ता बदल गया… मैं इसके बारे में बुरा नहीं महसूस करती या इसके लिए दुखी नहीं हूं. मैं अपने आप में खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छी तरह से पाला है.’ ईशा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा रात में उनके साथ नहीं रहते थे. फाइल फोटो.

धर्मेंद्र ने अपने अंतिम दिनों तक दोनों परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाया. हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा और अहाना के साथ-साथ वह प्रकाश कौर और अपने बेटों सनी, बॉबी देओल आदि से भी नियमित रूप से जुड़े रहे. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है, लेकिन उनकी फिल्में और उनके जीवन के ये अनकहे किस्से हमेशा उन्हें याद रखने का एक कारण देंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 29, 2025, 11:16 IST
homeentertainment
‘कोई ऐसा रिश्ता नहीं चाहता’, शादी के बाद भी क्यों अलग-अलग रहते थे हेमा-धर्मेंद



