दूसरी शादी कर रहा था कांस्टेबल, पहली पत्नी के पहुंचते ही शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा

बिना तलाक दूसरी शादी कर रहा था कांस्टेबल, पहली पत्नी पहुंची तो दूल्हा-दुल्हन बाथरूम में छिपे
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. विजय मंदिर थाने में तैनात कांस्टेबल जयकिशन बिना तलाक लिए दूसरी शादी करता पकड़ा गया. जैसे ही पहली पत्नी रीना को इसकी जानकारी मिली, वह अपने दोनों बच्चों और परिजनों के साथ होटल में पहुंची, जहां शादी की रस्में चल रही थी. पत्नी और बच्चों को देखकर जयकिशन घबरा गया और अपनी होने वाली दुल्हन के साथ बाथरूम में छिप गया. परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद दोनों एक-एक कर बाहर निकले. रीना ने बताया कि वह पिछले आठ साल से अपने मायके में रह रही है, क्योंकि उसने जयकिशन को अन्य महिलाओं के साथ संदिग्ध हालत में देखा था. उसके मुताबिक, पति के कई अवैध संबंध हैं और वह आए दिन मारपीट भी करता था.
रीना के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 14 साल है। इस वजह से उसने तलाक देने से इनकार किया और पति को सुधारने का समय भी दिया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. इस बीच रीना को पता चला कि जयकिशन 30 नवंबर को रेणी की रहने वाली अंकिता से शादी करने वाला है. 28 नवंबर को ही अलवर के एक होटल में गुपचुप शादी की रस्में शुरू हो गई थी. तभी पहली पत्नी पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. दूसरी दुल्हन होटल से भाग गई. रीना ने वरमालाएं फेंककर शादी रुकवाई और पुलिस को सूचना दी.अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जयकिशन को पाबंद किया. पुलिस ने अंकिता और उसके परिजनों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. हालांकि अब तक न तो एफआईआर दर्ज हुई है और न ही विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है, जिससे मामले पर सवाल उठ रहे हैं.
homevideos
बिना तलाक दूसरी शादी कर रहा था कांस्टेबल, पहली पत्नी पहुंची तो दूल्हा-दुल्हन बाथरूम में छिपे




