Jaisalmer Delhi Train Update | Swarnnagari Express News | Ashwini Vaishnaw Announcement | Rajasthan Railway Latest News | Shakur Basti Express Rename

Last Updated:November 29, 2025, 13:51 IST
Jaisalmer Delhi Train Update: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैसलमेर के यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए जैसलमेर–दिल्ली शकूर बस्ती ट्रेन का नया नाम स्वर्णनगरी एक्सप्रेस घोषित किया है. साथ ही जैसलमेर से कई नई ट्रेनों के संचालन की भी घोषणा हुई है. इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, सुगम यात्रा और अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
Jaisalmer Delhi Train Update
सांवलदान रतनू.
जैसलमेर: थार रेगिस्तान की स्वर्णनगरी जैसलमेर को दिल्ली से सीधी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिल गई है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जैसलमेर रेलवे स्टेशन से नई दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जिसका नाम अब ‘स्वर्णनगरी एक्सप्रेस’ रखा गया है. यह ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती से जैसलमेर के बीच चलेगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित सफर प्रदान करेगी. मंत्री ने घोषणा की कि जैसलमेर से कई नई ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाएगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और दैनिक यात्रा में क्रांति आएगी. यह कदम राजस्थान की रेल परियोजनाओं का हिस्सा है, जहां 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं चल रही हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन समारोह में कहा, “जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थल को दिल्ली से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. स्वर्णनगरी एक्सप्रेस थार की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पटल पर लाएगी.” गाड़ी संख्या 12249/12250 के तहत चलने वाली यह ट्रेन गजेंद्र सिंह शेखावत की अनुशंसा पर नामित की गई है. रेलवे बोर्ड ने 22 नवंबर को मंजूरी दी थी, और आज से दैनिक संचालन शुरू हो गया. वैष्णव ने जोर देकर कहा कि राजस्थान में रेल विकास से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में. यह घोषणा यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करती है, जो सीमित ट्रेनों से परेशान थे.



