Tech

Instagram new features India AI translation Indian languages update now to get fress app

इंस्टाग्राम ने आखिरकार भारतीय यूज़र्स की जरूरतों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. कंपनी ने भारत के लिए दो बड़े अपडेट जारी किए हैं, जो भाषा और क्रिएटिव फीचर्स पर बेस्ड हैं. इन अपडेट्स का मकसद है कि भारतीय क्रिएटर्स अपनी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें और अपनी पसंद की भारतीय भाषाओं में बेहतर कंटेंट बना सकें.

पहला अपडेट Meta AI Translations से जुड़ा है. अब Instagram Reels को पांच और भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा सकेगा- बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी. इससे पहले केवल अंग्रेजी, हिंदी, स्पैनिश और पुर्तगाली में ही यह सुविधा उपलब्ध थी. अब अगर कोई क्रिएटर अपनी रील हिंदी में रिकॉर्ड करता है, तो वह आसानी से उसे तमिल, बंगाली या किसी अन्य उपलब्ध भाषा में बदल सकता है. इससे अलग-अलग राज्यों के लोग एक-दूसरे की भाषा में बने कंटेंट को भी आसानी से समझ सकेंगे.

Instagram का कहना है कि ट्रांसलेशन के बाद भी आपकी आवाज़ वैसी ही सुनाई देगी. इसके साथ ही एक नया लिप-सिंक फीचर भी है, जो आपके होंठों की मूवमेंट को नई भाषा के हिसाब से एडजस्ट कर देता है. इससे वीडियो ऐसा लगेगा जैसे आपने वह भाषा खुद बोलकर रिकॉर्ड की हो. भारत जैसे देश में, जहां हर कुछ किलोमीटर पर भाषा बदल जाती है, यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है.

आया एक और जरूरी अपडेटदूसरा बड़ा अपडेट भारतीय फॉन्ट्स का है. Instagram अब Devanagari और Bengali-Assamese स्क्रिप्ट के नए फॉन्ट्स जोड़ रहा है. यानी अब आप हिंदी, मराठी, बंगाली या असमिया में टेक्स्ट लिखते समय ऐसे फॉन्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे, जो इन भाषाओं के लिए बिल्कुल सही दिखते हैं. अगर आपका फोन पहले से किसी भारतीय भाषा में सेट है, तो ऐप में सबसे पहले वही फॉन्ट्स दिखाई देंगे. यह फीचर कुछ दिनों में Android यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो जाएगा.

इसी बीच Instagram लगातार कई और क्रिएटिव फीचर्स भी जोड़ रहा है जैसे AI रेस्टाइलिंग, फोटो-वीडियो एडिटिंग में सुधार, वीडियो रिवर्स, नए साउंड इफेक्ट्स और यहां तक कि स्टिल फोटो को लिप-सिंक करवाने वाला फीचर भी.

इन सभी अपडेट्स से साफ है कि Instagram भारत जैसे बड़े बाजार को और ज्यादा लोकल व आसान बनाना चाहता है, ताकि क्रिएटर्स अपनी भाषा में बेहतर और ज्यादा पहुंच वाला कंटेंट बना सकें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj