राजस्थान पुलिस महकमे में देर रात बड़ा फैसला! 64 आईपीएस अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated:November 29, 2025, 19:48 IST
Rajasthan Police Transfer List : राज्य सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें दौसा के डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा को निवाई और नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता को नीमराना भेजा गया है. आदेश तत्काल लागू हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (फाइल फोटो)
दौसा. प्रदेश में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने देर रात 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए कई जिलों के पुलिस नेतृत्व में व्यापक बदलाव किए. इस सूची में दौसा जिले से जुड़े दो महत्वपूर्ण नाम भी शामिल हैं, जिनमें डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, जिलों में पुलिस कार्यप्रणाली को तेज करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू माना जा रहा है. आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को नई जगह कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.
दौसा जिले में तैनात डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा का तबादला निवाई किया गया है, जहां अब वे निवाई डीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. शर्मा को दौसा में उनकी कार्यशैली और सक्रियता के लिए जाना जाता था, लेकिन प्रदेश स्तरीय फेरबदल के बाद अब उनकी जिम्मेदारी टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में होगी, जिसे संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. इसी तरह नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता को नीमराना में नई तैनाती दी गई है. नीमराना एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जहां पुलिस व्यवस्था की चुनौतियां अलग और बड़ी मानी जाती हैं. ऐसे में चारुल गुप्ता की तैनाती को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
प्रदेशव्यापी फेरबदल के पीछे प्रशासनिक उद्देश्यइन 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले को सरकार ने नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है, जिसका लक्ष्य जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी और चुस्त बनाना है. कई जिलों में नए पुलिस नेतृत्व से अपराध पर अंकुश लगाने, कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और समन्वय बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है. कई अधिकारियों को उनके अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर अधिक चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण स्थानों पर भेजा गया है.
दौसा सहित कई जिलों में असरदौसा के अलावा जयपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर, जालोर, भरतपुर और सीकर समेत कई जिलों में इस फेरबदल का सीधा असर देखा जा रहा है. सभी अधिकारियों को जल्द नई तैनाती संभालने के निर्देश दिए गए हैं. फेरबदल के आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है और अधिकारी नई जिम्मेदारियों के लिए तैयारी में जुट गए हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 19:48 IST
homerajasthan
राजस्थान पुलिस महकमे में देर रात बड़ा फैसला! 64 आईपीएस अफसरों का तबादला



