सीकर के खाटूश्याम जी में खत्म होगी पानी की समस्या, पाइपलाइन बिछाने और ट्यूबवैल खुदवाने की प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति!

Last Updated:November 29, 2025, 21:37 IST
राजस्थान के सीकर शहर और खाटूश्यामजी में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या जल्द ही खत्म होने की दिशा में है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन योजना का विस्तार कर शहरों को भी इसमें शामिल किया है. जलदाय विभाग ने सीकर और खाटूश्यामजी में सर्वे शुरू कर दिया है, और दिसंबर तक प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा.
राजस्थान के सीकर शहर और विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में लंबे समय से बनी पेयजल समस्या अब खत्म होने की दिशा में बढ़ रही है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन योजना के दायरे को विस्तार देते हुए शहरों को भी इसमें शामिल किया है. इसी क्रम में सीकर शहर और खाटूश्यामजी कस्बे को प्राथमिकता देते हुए योजना का सर्वे शुरू कर दिया गया है. जलदाय विभाग दिसंबर माह के अंत तक संपूर्ण प्रस्ताव मुख्यालय को भेज देगा, जिसके आधार पर अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के 80 गांवों और कस्बों में घर-घर तक पाइपलाइन से पेयजल उपलब्ध कराने की बड़ी प्लानिंग की जा रही है. खास बात यह है कि ऐसे इलाकों को योजना में शामिल किया जा रहा है, जो अब तक अमृत-2 प्रोजेक्ट से वंचित रहे हैं. जलदाय विभाग का कहना है कि नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलते ही मई-जून तक जमीन पर काम शुरू हो सकता है, जिससे अगले साल ही लोगों को सीधा लाभ मिलने लगेगा.

पाइपलाइन बिछाने और ट्यूबवैल खुदवाने का काम जारी: विभागीय अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख कस्बों में अमृत-2 योजना के तहत 111 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल सप्लाई सुधारने का कार्य चल रहा है. इस योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, साथ ही नई पाइपलाइन बिछाने, ट्यूबवैल खुदवाने और टंकियों के निर्माण का कार्य भी जारी है.
Add as Preferred Source on Google

सप्लाई सुनिश्चित करने की दिशा में भी तेजी: जलदाय विभाग के एक्सईएन आरके चाहिल ने बताया कि सीकर शहर और खाटूश्यामजी को मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन में शामिल किए जाने से इन दोनों स्थानों की पेयजल व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से दोनों जगहों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और इसी महीने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी जाएगी. इसके अलावा श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी और अजीतगढ़ में प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने की दिशा में भी तेजी से काम चल रहा है.

पेयजल सप्लाई 135 लीटर प्रति व्यक्ति कर दी जाएगी: वर्तमान में सीकर के तीन कस्बों श्रीमाधोपुर, रींगस और अजीतगढ़ में घरों तक प्रेशराइज्ड पेयजल सप्लाई उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है. इन स्थानों पर अमृत-2 योजना के तहत नए ट्यूबवैल, उच्च क्षमता की पानी की टंकियां और पाइपलाइन नेटवर्क विकसित किया जा रहा है. जलदाय विभाग का लक्ष्य है कि प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद पहले चरण में नए उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 से 100 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाए.

फिलहाल सीकर शहर के निकटवर्ती गांवों में ग्रामीण मानकों के अनुसार प्रति व्यक्ति 55 लीटर प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन परियोजना पूर्ण होने के बाद नए शामिल होने वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल सप्लाई बढ़ाकर 135 लीटर प्रति व्यक्ति कर दी जाएगी, जिससे शहर और आसपास के कस्बों में जल संकट काफी हद तक समाप्त हो जाएगा.
First Published :
November 29, 2025, 21:37 IST
homerajasthan
सीकर और खाटूश्यामजी में पेयजल संकट दूर करेगा मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन



