PAK vs SL T20I Tri Series Final: पाकिस्तान का LIVE मैच में बवाल, बेईमानी पर उतरे फखर जमां, अंपायर को हड़काया, जानें क्या है मामला

Last Updated:November 29, 2025, 22:32 IST
PAK vs SL Tri Series Final Fakhar Zaman Clash with Umpire: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए T20I ट्राई सीरीज फाइनल में फखर जमां इतनी बेईमानी पर उतर आए कि एक कैच को लेकर अंपायर से भिड़ बैठे. फखर जमां का साथ दने के लिए उनके साथी खिलाड़ी भी आ गए. LIVE मैच में खूब बवाल मचा. चलिए जानते हैं पूरा मामला था क्या…
कैच को लेकर अंपायर से भिड़े फखर जमां.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में शिकस्त देकर टी20 ट्राई सीरीज नाम कर ली. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई पारी पूरे 20 ओवर खेले बिना ही 114 रन पर सिमट गई. कामिल मिशारा (59) का किसी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया, जिसका खामियाजा श्रीलंका को हार के साथ उठाना पड़ा. पाकिस्तान ने 8 गेंदे रहते 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में एक बवाल भी देखने को मिला, जब फखर जमां बेईमानी पर उतर आए और अंपायर से भिड़ बैठे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 29, 2025, 22:32 IST
homecricket
पाकिस्तान का LIVE मैच में बवाल, बेईमानी पर उतरे फखर जमां, अंपायर को हड़काया



