आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, गहलोत तुरंत आए मैदान में! कोटा को लेकर शुरू हुई नई राजनीतिक हलचल

Last Updated:November 30, 2025, 01:17 IST
Ashok Gehlot Tweet On Anand Mahindra Kota Post : आनंद महिंद्रा के ट्वीट से कोटा की सिग्नल-फ्री ट्रैफिक व्यवस्था राष्ट्रीय चर्चा में आई. अशोक गहलोत ने सराहना की, रिवर फ्रंट का आमंत्रण दिया. सोशल मीडिया पर खूब चर्चा.
जयपुर. राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वजह है महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा किया गया वह ट्वीट, जिसने कोटा की ट्रैफिक प्रणाली को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया. महिंद्रा ने शहर की सिग्नल-फ्री ट्रैफिक व्यवस्था का वीडियो साझा करते हुए इसकी खुलकर प्रशंसा की और पूछा कि क्या यह व्यवस्था पूरे शहर में लागू है. उनका ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया, जिस पर हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिले. वीडियो में कोटा की सड़कें बिना किसी सिग्नल के सुचारू रूप से चलती दिखती हैं, जहां वाहन बिना रुके आसानी से गुजरते नजर आ रहे हैं.
महिंद्रा की तारीफ पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और शनिवार सुबह एक ट्वीट कर उनकी प्रशंसा का स्वागत किया. गहलोत ने लिखा कि उन्हें यह देखकर संतोष मिलता है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सराहना हो रही है. उन्होंने महिंद्रा को कोटा के प्रसिद्ध रिवर फ्रंट का दौरा करने का आमंत्रण भी दिया और कहा कि वहां असली रिवर फ्रंट का जादू दिखाई देगा. गहलोत के इस ट्वीट को भी लोगों ने खूब पसंद किया और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर किया.
कोटा के बदलाव की जड़ें बीते पांच वर्षों के विकास कार्यों मेंकोटा का यह बदलाव बीते कुछ वर्षों के विकास कार्यों का परिणाम है. 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस सरकार के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक सुधार, फ्लाईओवर निर्माण, और चौड़ी सड़कों का विकास किया गया. तत्कालीन शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल और पूर्व सीएम गहलोत की पहल पर कोटा को सिग्नल-फ्री सिटी के रूप में परिवर्तित करने की योजना को गति मिली. आज शहर में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं, जिससे आवागमन पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है.
चंबल नदी के किनारे विकसित हुआ रिवर फ्रंट भी कोटा की नई पहचान बनकर उभरा है. यहां लोगों के बैठने, घूमने, और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बना रही हैं. सोशल मीडिया पर भी कोटा के इस विकास को खूब सराहा जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे देश की सर्वश्रेष्ठ ट्रैफिक व्यवस्थाओं में से एक बताया है.
यूजर्स के बीच शुरू हुई बहस, कई सवाल भी उठेहालांकि, कुछ लोगों ने राजनीतिक बहस भी छेड़ दी. कुछ यूजर्स का कहना है कि कोटा के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल का भी योगदान रहा है. वहीं, कुछ ने सवाल उठाया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में ऐसी व्यवस्थाएं क्यों नहीं बनाई गईं. लेकिन इन बहसों से इतर, कोटा की चमक और उसकी ट्रैफिक व्यवस्था आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 30, 2025, 01:12 IST
homerajasthan
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, गहलोत आए मैदान में! इस ट्वीट की देशभर में चर्चा



