Jawai Dam Mystery | Jawai Dam Water Flow 52 Days | Rajasthan Historical Dam | King Era Jawai Bandh Story | Jawai River Overflow Reason

Last Updated:November 29, 2025, 14:04 IST
Jawai Dam Water Flow 52 Days: राजा-महाराजाओं के जमाने में बना जवाई बांध अपनी मजबूती और जलधारण क्षमता के लिए प्रसिद्ध रहा है. लेकिन एक घटना ने इसे रहस्य का केंद्र बना दिया. जब जवाई बांध पूरे 52 दिन तक लगातार बहता रहा. विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों के अनुसार यह प्राकृतिक जलप्रवाह, भूगर्भीय संरचना और भारी वर्षा का सम्मिलित परिणाम था, जिसकी पूरी सच्चाई आज भी चर्चा का विषय है.
पाली. आजादी से पहले 1946 में बने पश्चिमी राजस्थान के सबसे बडे ऐतिहासिक जवाई बांध ने अपने 53 साल के रिकॉर्ड को तोडने का काम किया है. यह पहला मौका था जब जवाई बांध में पानी की आवक इतनी अधिक है कि 52 दिनो तक लगातार बांध के गेट खुले रहे और लगातार जवाई नदी में जालोर की तरफ पानी को बहाया गया. जवाई बांध जो वर्ष 1957 में बनकर तैयार हुआ. बांध बनने के बाद पहली बार गेट वर्ष 1973 में खोले गए. उस समय से अब तक महज 10 बार गेट खोले है. यानि जवाई बांध ओवरलो हुआ है. खास बात यह है कि वर्ष 1973 में पहली बाद गेट खुलने के बाद इस बार सबसे अधिक 52 दिन तक लगातार जवाई नदी में जालोर की तरफ पानी बहाया है.
बांध से इस साल 5364 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया. जो बांध की भराव क्षमता 7327.50 से 1963.5 एमसीएफटी ही कम है. यह बहाया गया पानी पाली, ब्यावर जिले की मांग रोजाना करीब 8 एमसीएफटी के अनुसार 650 दिन से अधिक पेयजल के लिए पर्याप्त होता.
1992 बांध के 47 दिनो तक खुले रखे थे गेट जवाई बांध जब पहली बार ओवरफ्लो हुआ था उस वक्त वर्ष 1992 में बांध के दरवाजे 47 दिन तक खुले रखे थे. इस बार उससे भी पांच दिन ज्यादा गेट खुले रहे है. सबसे कम समय के लिए जवाई बांध के दरवाजे वर्ष 1973 में ही महज 13 दिन तक खुले रहे थे. जवाई बांध में 45 फीट पानी आते ही वह गेटों को छू लेता है. बांध के गेटों की ऊंचाई 16.25 फीट है. जबकि बांध के हर गेट की चौड़ाई 50 फीट है. इस तरह बांध के 13 गेट 650 फीट के है. बांध में अधिक पानी आने पर इन गेटों से एक साथ 1.50 लाख क्सूसेक पानी छोड़ा जा सकता है. जवाई बांध पर ये दरवाजे स्टील के बने है.
जाने कब-कब खुले जवाई बांध के गेट वर्ष – दिन1973 131990 211992 471993 241994 182006 152016 262017 162023 402025 52
अच्छी बारिश से बना रहा जल प्रवाह जवाई बांध पाली के अधिशासी अभियंता राज भवरावत की माने तो इस साल बेहतर बरसात होने के कारण जवाई बांध में लगातार जल प्रवाह बना रहा. इस कारण बांध के गेटों से पानी की निकासी की गई.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
First Published :
November 29, 2025, 14:04 IST
homerajasthan
जवाई बांध का चौंकाने वाला राज! आखिर क्यों नहीं रुका पानी, जानें पीछे की कहानी


