अजमेर सेफ कॉलोनी: ये हैं अजमेर की 5 सुरक्षित कॉलोनियां, जहां लोग घर तो क्या, छोटा प्लॉट पाने के लिए भी तरसते हैं

Last Updated:November 30, 2025, 06:35 IST
अजमेर टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां: अजमेर शहर अपनी सुरक्षित कॉलोनियों और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. शहर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहाँ सुरक्षा, साफ-सफाई, शांत वातावरण और समुदायिक निगरानी का बेहतरीन संयोजन मिलता है. सेठ जीवतराम कॉलोनी, ज्ञान विहार कॉलोनी, ब्राविया रेजिडेंसी, गोविंदपुरम कॉलोनी और पृथ्वीराज नगर अजमेर के सबसे सुरक्षित इलाकों में शामिल हैं. चौड़ी सड़कों, पार्किंग, गेटेड सोसाइटी, CCTV सुरक्षा, कनेक्टिविटी और आवश्यक सुविधाओं के पास होने के कारण ये कॉलोनियां परिवारों की पहली पसंद बन चुकी हैं. घर या फ्लैट खरीदने वालों के लिए ये क्षेत्र सबसे उपयुक्त विकल्प है.
अजमेर शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर, शांत वातावरण और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. अगर आप अजमेर में घर लेने की सोच रहे हैं, तो सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होती है. शहर में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जो बेहतर पुलिस पेट्रोलिंग, साफ-सुथरा माहौल और मजबूत समुदायिक निगरानी के कारण सुरक्षित मानी जाती हैं. आइए जानते हैं अजमेर की 5 सबसे सेफेस्ट कॉलोनियों के बारे में.

अजमेर के बीचों-बीच अजय नगर में स्थित सेठ जीवतराम कॉलोनी अजमेर की प्रतिष्ठित कॉलोनियों में से एक है. यहां कई बड़े व्यापारियों के भव्य बंगले बने हुए हैं. यहां की चौड़ी सड़कें और पार्किंग की सुविधा कॉलोनी को और भी बेहतर बनाती है.

ज्ञान विहार कॉलोनी अजमेर की प्रतिष्ठित और सुरक्षित कॉलोनी में से एक है. इस कॉलोनी में शहर के सबसे बेहतरीन बंगले और विला बने हुए हैं.य हां की चौड़ी सड़कें और पार्किंग की सुविधा कॉलोनी को और भी बेहतर बनाती है.
Add as Preferred Source on Google

ब्राविया रेजिडेंसी अजमेर के पंचशील नगर में स्थित है. यह रेजीडेंसी उन लोगों के लिए खास है, जो शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं. गेटेड सोसाइटी, CCTV कैमरे और हरियाली से घिरी यह कॉलोनी सुरक्षा और सुविधा का बेहतरीन मेल है.

गोविंदपुरम कॉलोनी सुरक्षा के लिए जाना जाता है. यह इलाका शांत, सुरक्षित और परिवारों के लिए अनुकूल है. यहां की कनेक्टिविटी और मार्केट नज़दीक होने से यह रहने के लिए सुविधाजनक और सेफ कॉलोनी बन जाती है.

अजमेर का पृथ्वीराज नगर शहर की सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित कॉलोनियों में गिना जाता है. हर किसी का सपना होता है कि यहां घर मिले, यहां प्लॉटों की कीमतें अजमेर की अन्य कॉलोनियों की तुलना में अधिक हैं. यहां स्कूल, मॉल, हॉस्पिटल सभी सुविधाएं पास में ही है.

इन सभी कॉलोनियों में न केवल सुरक्षा, बल्कि बेहतर लाइफस्टाइल, सुविधाएं और ट्रैफिक कंट्रोल जैसे पॉइंट्स पर भी खास ध्यान दिया गया है. जिससे ये क्षेत्र अजमेर के सुरक्षिततम रहवासी इलाके बन चुके हैं. अगर आप भी घर खरीदने या फ्लैट लेने का प्लान कर रहे हैं तो इन इलाकों में से किसी न किसी एक जगह पर जरूर जाएं.
First Published :
November 30, 2025, 06:35 IST
homerajasthan
अजमेर की 5 सबसे सेफ कॉलोनियां, जहां सुरक्षा और लाइफस्टाइल दोनों टॉप क्लास



