India vs South Africa 2nd ODI: कब और कहां खेला जाएगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच

नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज में घर पर साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. विराट कोहली और रोहित शर्मा के आने के साथ ही माहौल बदल गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारत ने दमदार जीत के साथ किया. कोहली ने सेंचुरी ठोकी और रोहित ने छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. अब सीरीज में 1-0 से आगे होने के बाद इरादा दूसरा मैच अपने नाम कर सीरीज पर को अपने नाम करने का होगा. 3 दिसंबर को रायपुर में रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से एक्शन में होंगे.
30 नवंबर से शुरू हुई वनडे सीरीज का पहला मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में हुआ. विराट कोहली की सेंचुरी और रोहित शर्मा के 57 रन के बाद कप्तान केएल राहुल की फिफ्टी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया. कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम ने साउथ अफ्रीका को 332 रन पर ऑलआउट कर मुकाबला 17 रन से जीता.
कब खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
रांची का रण जीतने के बाद भारतीय टीम रायपुर और फिर विशाखापट्टनम में खेलने उतरेगी. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, क्योंकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर हैं. गिल गर्दन की चोट से उबर रहे हैं, जबकि अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पेट की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन में हैं. पिछले दौरे से बाहर रहे ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो रही है.
कहां होगा IND vs SA ODI Series का लाइव टेलीकास्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. रायपुर में खेले जाने वाले मैच को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो होटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
कैसी है भारत की वनडे टीम
भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, रुबिन हर्मन, केशव महाराज, टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, मार्को जैनसन, एडन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन



