शाहिद कपूर ने बताया सक्सेस का राज, कहा- इंडस्ट्री में लंबा टिकना है तो लुक्स नहीं, एक्टिंग पर करो काम

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार शाहिद अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस के दिलों को जीता है. इस बीच एक्टर ने 15वें इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) समारोह में शिरकत की. बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने पहलू और मनपसंद गानों के बारे में बात की. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए एक्टिंग पर काम करने की जरूरत होती है ना कि लुक्स पर.
शाहिद कपूर से उनके मनपसंद गाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अब तक का उनका पसंदीदा गाना फिल्म ‘हैदर’ का गाना ‘बिस्मिल्ला’ है. उन्होंने इस गाने के बारे में बताते हुए कहा कि ये गाना फिल्म की खूबसूरती से जुड़ा है, जिसे करके उन्हें बहुत अच्छा लगा. इसके बाद उन्होंने डांसिंग सॉन्ग के बारे में कहा, ‘मुझे डांसिंग सॉन्ग में ‘मौजा ही मौजा,’ ‘नगाड़ा,’ ‘ढटिंग नाच,’ ‘साड़ी के फॉल सा,’ और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ समेत कई गाने पसंद हैं.
शाहिद कपूर को पसंद है डांस करना
उन्होंने आगे कहा, ‘असल में मुझे डांस करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन काफी समय से मैंने डांस नहीं किया है. मेरे कई सारे कोरियोग्राफर दोस्त हैं, जो कहते हैं अब डांस क्यों नहीं करता है, और मैं उनसे मजाक में कहता हूं, तुम्हें आता है तो तुम कर लो’. अभिनेता का कहना है कि आप हर किरदार में डांस नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘किरदार के हिसाब से काम करना जरूरी है. अब किसी डॉक्टर का किरदार है तो वो डांस क्यों ही करेगा? हालांकि, कई डॉक्टर बहुत अच्छा डांस करते हैं.’
एक्टिंग पर ध्यान देने की जरूरत
शाहिद काफी लंबे समय से मनोरंजन जगत में काम कर रहे हैं और ज्यादातर प्रशंसक उन्हें उनके चार्मिंग लुक के लिए पसंद करते हैं. लुक्स को लेकर एक्टर ने कहा, ‘अगर इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक दिखना है, तो आपको अपने अभिनय पर काम करना होगा, क्योंकि लुक्स, चार्म और स्टाइल से शुरुआती दिनों में काम चल सकता है, लेकिन आगे तक चलना है, तो अपने काम पर ध्यान दो. जब आप ईमानदारी से अपने किरदार में डूबते हैं तो आप अपने अंदर झांकते हैं और दबी हुई भावनाओं को बाहर निकालते हैं, तभी असली संतुष्टि मिलती है.’
देवा फिल्म में नजर आए थे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने आगे बताया कि वह बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हर बात को गहराई से सोचता हूं. असल जिंदगी में भी हम अपने भाव छुपाते हैं, लेकिन अभिनय मेरे लिए वो रास्ता है, जहां पर मैं पूरी तरह से अपने अंदर की भावनाओं को खोलकर रख देता हूं.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर पिछली बार फिल्म देवा में नजर आए थे उन्होंने पुलिस अफसर का रोल निभाया था. हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.



