Gavaskar slam south africa coach: साउथ अफ्रीका के कोच को गावस्कर ने लगाई लताड़, टेस्ट में दिए बयान के लिए मांगे माफी

Last Updated:December 01, 2025, 08:27 IST
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने साउथ अफ्रीका के कोच Shukri Conrad की “ग्रोवल” टिप्पणी को अविवेकपूर्ण बताया. याद दिलाया कि कैसे बीसीसीआई ने 20 साल तक प्रतिबंध लगाने के बाद टीम को वापसी में मदद की थी. गुवाहाटी टेस्ट के दौरान प्रोटियाज कोच ने ये विवादित बयान दिया था.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड की विवादित “ग्रोवल” टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड की विवादित “ग्रोवल” टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. पिछले हफ्ते गुवाहाटी टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोटियाज कोच ने ये विवादित बयान दिया था. गावस्कर ने इस टिप्पणी को “अविवेकपूर्ण” बताया और कहा कि कॉनराड को अपनी बात स्वीकार करनी चाहिए और सुधार करना चाहिए.
साउथ अफ्रीका ने 12 महीनों में भारत को दूसरी बार घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप किया. बारसापारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान जब कॉनराड से पूछा गया कि उन्होंने पहली पारी में 288 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन क्यों नहीं कराया, तो उन्होंने जवाब दिया, “हम चाहते थे कि वे (भारत) सच में ग्रोवल (नाक रगड़ना घिघियाना) करें.”
इस टिप्पणी पर भारत और साउथ अफ्रीका दोनों देशों के क्रिकेट जानकार ने नाराजगी जताई. रविवार को जियोहॉटस्टार के शो क्रिकेट लाइव में गावस्कर ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं था. खासकर जब भारत और बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में अहम भूमिका निभाई है और दोनों देशों के बीच गहरे क्रिकेट संबंध हैं.
गावस्कर ने कहा, “आप कह सकते हैं कि यह शब्द का गलत इस्तेमाल था. हमें साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को याद करना चाहिए. बीस साल से ज्यादा के आइसोलेट (अलग किए जाने) के बाद दक्षिण अफ्रीका की वापसी का ऑफर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ही रखा था. उनकी वापसी का पहला इंटरनेशनल मैच भारत में ही खेला गया था.”



