सिरोही–डूंगरपुर न्यूज़ अपडेट 2025 | Sirohi Dungarpur Latest News, Panchayat Scam, Weather Update.

Last Updated:December 01, 2025, 08:16 IST
Rajasthan News Live: सिरोही में मौसम स्थिर बना हुआ है जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 12°C दर्ज हुआ है. रेवदर की रायपुर ग्राम पंचायत में जाँच के बाद ₹21 लाख की अनियमितता उजागर होने से हड़कंप मचा है. नियम विरुद्ध पट्टों पर भी कार्रवाई की सिफ़ारिश हुई है. वहीं दूसरी ओर, डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर मनरेगा और मुआवज़े जैसी मांगों को लेकर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना 8वें दिन भी जारी है.
Rajasthan News Live
Rajasthan News Live: सिरोही में लगातार बादल छाए रहने से तापमान स्थिर हो रहा है. माउंट आबू में बीती रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि गुरु शिखर पर तापमान में कमी बादल हटने के बाद आ सकती है. आकाश साफ़ होने के कारण लोगों को राहत मिल रही है.
सिरोही: रेवदर ग्राम पंचायत में ₹21 लाख के घोटाले की अनियमितता उजागरसिरोही के रेवदर (Revdar) क्षेत्र की रायपुर ग्राम पंचायत में ₹21 लाख की अनियमितता उजागर हुई है. जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद यह पता चला कि बिना काम किए करीब ₹21 लाख का भुगतान किया गया था. इस घोटाले के लिए प्रशासक छगनलाल कोली और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) फाऊलाल को दोषी क़रार दिया गया है.
सिरोही: नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर कार्रवाई की सिफ़ारिशजाँच रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि गैर मुमकिन रास्ते और ओरण भूमि पर नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए गए थे. तीन सदस्यीय कमेटी की जाँच रिपोर्ट में वीडीओ और प्रशासक से वसूली की सिफ़ारिश की गई है. विकास अधिकारी ने सीईओ को पत्र भेजकर सीसीए (CCA) नियमों के तहत वीडीओ फाऊलाल पर कार्रवाई और पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रशासक पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की है. अब ज़िला परिषद सीईओ आगे की कार्रवाई करेंगे.
डूंगरपुर: कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना जारीडूंगरपुर में कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना 8 दिन से जारी है. यह धरना मनरेगा में श्रमिकों को रोज़गार देने, किसानों को फ़सल ख़राबे का मुआवज़ा देने और मेट कारीगरों को भुगतान की मांग को लेकर चल रहा है. बीती रात धरना स्थल पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ और पूरी रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भजन कीर्तन किए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 08:11 IST
homerajasthan
सिरोही में ₹21 लाख का पंचायत घोटाला उजागर, कांग्रेस का धरना 8वें दिन जारी



