दौसा पानी की टंकी पर विरोध | Dausa Land Dispute Protest on Water Tank

Last Updated:December 01, 2025, 13:05 IST
Dausa Land Dispute Protest: दौसा के कोरड़ा गांव में जमीनी विवाद से परेशान दो युवतियां सुबह करीब 6 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गईं. प्रशासन से सुनवाई न होने पर विरोध जताते हुए वे ठंड में कंबल ओढ़कर बैठी रहीं. मानपुर डीएसपी और सिकंदरा थाना अधिकारी की लंबी समझाइश और कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब साढ़े 11 बजे दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
ख़बरें फटाफट
दौसा: जमीन विवाद पर पानी की टंकी पर चढ़ीं दो लड़कियां
दौसा. जिले के कोरड़ा गांव में सोमवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद से परेशान दो युवतियां गांव की ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं. बताया जा रहा है कि युवतियां काफी लंबे समय से प्रशासन से अपनी शिकायत का समाधान न होने से परेशान थीं. प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने यह जोखिम भरा कदम उठाया. करीब साढ़े 11 बजे पुलिस और प्रशासन की लंबी समझाइश के बाद दोनों लड़कियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया और मामले को शांत किया गया.
विरोध और धमकी: ठंड में कंबल ओढ़कर बैठी थीं युवतियांयुवतियां आज सुबह करीब 6 बजे ही पानी की टंकी पर चढ़ गईं थीं. ठंड के मौसम में दोनों कंबल ओढ़कर टंकी पर बैठी थीं और अपनी मांगें पूरी होने तक नीचे नहीं उतरने की बात पर अड़ी हुई थीं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर राणौली चौकी इंचार्ज छोटे लाल मीना और गुमानपुरा पटवारी भी मौके पर पहुंचे और युवतियों को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए.
जमीनी विवाद का पुराना मामलायह पूरा मामला कोरड़ा गांव के एक पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. युवतियों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनके खेत में जबरन पत्थर डालकर कब्जा करने की कोशिश की है. इसी अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर युवतियों ने यह कदम उठाया.
पूर्व में भी किया था प्रदर्शनस्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इन युवतियों ने इस तरह का खतरनाक कदम उठाया है. करीब ढाई माह पहले भी वे इसी जमीनी विवाद और खेत से पत्थर हटवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विवाद का समय रहते समाधान नहीं होने के कारण ही बार-बार ऐसी स्थिति पैदा हो रही है.
मानपुर डीएसपी और सिकंदरा थाना अधिकारी ने संभाली कमानयुवतियों को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए मानपुर डीएसपी और सिकंदरा थाना अधिकारी ने कमान संभाली. उन्होंने करीब साढ़े पांच घंटे तक दोनों लड़कियों से बात की, उनकी शिकायतों को सुना और उन्हें उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. प्रशासन के आश्वासन के बाद ही दोनों युवतियां पानी की टंकी से नीचे उतरीं. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बात कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के प्रयास में जुटी है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 13:05 IST
दौसा में हाई-वोल्टेज ड्रामा: जमीन विवाद में लड़कियां चढ़ीं पानी की टंकी पर…



