Tech

Best budget air Purifier for home under 4000 rupees amazon deal for delhi pollution aqi safety appliance- खतरनाक AQI के बीच साफ और ताजी हवा चाहते हैं तो घर लाएं ये बजट Air Purifiers, ₹4000 से कम है कीमत

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा का हाल अभी भी खराब है. धुआं, धूल की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग N95 मास्क पहन रहे हैं और घर या ऑफिस में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ गया है. अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से रुके हुए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं.

आज हम आपको कुछ ऐसे प्यूरीफायर के बारे में बताएंगे जो ₹4000 से कम कीमत में मिल जाते हैं और छोटे-बड़े कमरे दोनों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें आप आसानी से Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं.

Cpensus Air Purifier- अगर आप अपने बेडरूम के लिए प्यूरीफायर चाहते हैं, तो CPENSUS का ये मॉडल शानदार ऑप्शन है. इसमें H13 Activated Carbon Filter है, जो धूल और गंध दोनों को हटाता है.

इसके साथ Child Lock फीचर भी है, जिससे बच्चों द्वारा गलती से मशीन को ऑन या ऑफ करने की समस्या नहीं होती. यह 107 sq ft तक का एरिया कवर कर सकता है. कीमत- ₹2,799.

Nutripro Air Purifier- Nutripro का यह मॉडल घर और ऑफिस दोनों के लिए बढ़िया है. इसमें H13 HEPA फिल्टर लगा है, जो हवा में मौजूद 99.99% प्रदूषक कणों को हटाने में मदद करता है. छोटे कमरे (300 sq ft) में ये सिर्फ 12 मिनट में हवा को साफ कर देता है, और बड़े कमरे (700 sq ft) के लिए समय लगभग 35 मिनट लगता है. कीमत भी बजट फ्रेंडली है. कीमत- ₹2,999.

Airofy Airo Luxe Portable Car Air Purifier- Airofy का यह मॉडल पोर्टेबल है और इसे आप कार, ऑफिस या बेडरूम में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका डिज़ाइन छोटा और हल्का है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है.

इसमें HEPA फिल्टर लगा है, जो धूल, धुआं और दूसरे प्रदूषक हवा से पूरी तरह हटा देता है. इसकी कीमत भी कम है. कीमत- ₹3,299.

इन तीनों एयर प्यूरीफायरों के साथ आप अपने घर, ऑफिस या कार में साफ और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं. अगर आप बजट में रहते हुए भी अच्छा ऑप्शन चाहते हैं, तो ये प्यूरीफायर आपकी सिक्योरिटी और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj