Rajasthan

आरएएस-2024 का पहले चरण का इंटरव्यू शुरू, 2461 मेन्स पास उम्मीदवार होंगे शामिल, तैयारी की होगी असली परीक्षा

Last Updated:December 01, 2025, 11:13 IST

आरएएस 2024 इंटरव्यू: राजस्थान लोक सेवा आयोग का RAS-2024 इंटरव्यू आज से शुरू हो गया है और यह 12 दिसंबर तक चलेगा. इंटरव्यू के पहले चरण में 2461 उम्मीदवार शामिल होंगे, जो 1096 पदों के लिए सलेक्ट किए गए हैं. उम्मीदवारों को इंटरव्यू में अपने ऑनलाइन आवेदन की दो प्रतियां, सभी मूल दस्तावेज और फोटोकॉपी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है. सचिव रामनिवास मेहता ने समय पर पहुंचने और तैयारी पूरी करने की सलाह दी.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से RAS-2024 के इंटरव्यू का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से RAS-2024 के इंटरव्यू के पहले चरण की शुरुआत आज से होगी. ये 12 दिसम्बर तक होंगे. इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. बता दें कि यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है. 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए थे. सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर इंटरव्यू में शामिल हों और अपनी तैयारी को पूरी तरह से प्रदर्शित करें.

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मय सभी मूल दस्तावेजों व उनकी फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा. अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय से पहले इंटरव्यू स्थल पहुंचें और आवश्यक निर्देशों का पालन करें.

बढ़ा दी थी पदों की संख्या

RPSC ने 2 सितंबर 2024 को भर्ती विज्ञापन निकाला था। 18 अक्टूबर 2024 तक 6 लाख 75 हजार कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. 2 फरवरी 2025 को प्री-एग्जाम हुआ, 3 लाख 75 हजार 657 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. 20 फरवरी को रिजल्ट जारी हुआ और 21 हजार 539 कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम के लिए सिलेक्ट किए गए थे. इसके बाद 17 और 18 जून 2025 को मेंस एग्जाम हुआ था. वहीं 8 अक्टूबर 2025 को मेंस रिजल्ट घोषित किया. इसमें 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सलेक्ट हुए थे.पहले 733 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. बता दें कि 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी गई थी. इसमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद हैं.

महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ रखना न भूलें

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि RPSC इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले से अच्छी तरह तैयारी करनी चाहिए. अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज, प्रमाण पत्र और फोटोकॉपी साथ लाने के साथ-साथ इंटरव्यू में अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान का प्रदर्शन करना होगा. उन्हाेंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ही रखे.

About the Authordeep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

December 01, 2025, 11:13 IST

homejobs

आरएएस-2024 का पहले चरण का इंटरव्यू शुरू, 2461 मेन्स पास उम्मीदवार होंगे शामिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj