मुंह के छालों का घरेलू इलाज: पपीते के पत्तों का दूध | Papaya Leaf Milk for Mouth Ulcers Treatment

Last Updated:November 29, 2025, 07:59 IST
Papaya Leaf Milk for Mouth Ulcers Treatment: मुंह और जीभ के दर्दनाक छालों को मिटाने के लिए पपीते के पत्तों का दूध बेहद कारगर घरेलू नुस्खा है. इसमें मौजूद पपेन एंज़ाइम सूजन, जलन और बैक्टीरिया को रोकता है, जिससे छाले जल्दी ठीक होते हैं. 40 सेकंड में जलन कम हो जाती है और 1–2 दिन में साफ असर दिखता है.
ख़बरें फटाफट
नागौर. मुंह और जीभ पर छाले होना एक आम समस्या है, लेकिन दर्द इतना तीव्र होता है कि पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. हर कौर पर जलन, बोलने में दर्द और पूरे दिन बेचैनी बनी रहती है. ये छाले अक्सर विटामिन की कमी, पेट की गर्मी या किसी बैक्टीरिया के कारण होते हैं. कई लोग छाले होने पर बाजार की दवाइयों का सहारा लेते हैं, मगर घरेलू उपाय हमेशा से तेज़ और सुरक्षित माने गए हैं. इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है—पपीते के पत्तों से निकलने वाला सफेद दूध.
जब पपीते के पत्ते या उनके डंठल को तोड़ा जाता है, तो उससे सफेद रंग का गाढ़ा सा दूध (लेटेक्स) निकलता है. यही दूध असल में प्राकृतिक औषधि है. इसमें मौजूद एंज़ाइम पपेन (Papain), एंटी–इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण छालों को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं. यह जलन शांत करता है, सूजन कम करता है और घाव को बहुत जल्दी भर देता है.
हेल्थ एक्सपर्ट अंजू चौधरी कहती हैं कि पपीते के पत्तों का दूध त्वचा को रिपेयर करने की क्षमता रखता है. यह बैक्टीरिया को बढ़ने नहीं देता, जिससे छाले फैलते नहीं हैं. प्राकृतिक होने के कारण इसके साइड इफेक्ट लगभग ना के बराबर होते हैं.
छालों पर ऐसे करें उपयोग (Step-by-Step Method)
इस प्राकृतिक औषधि का उपयोग बहुत ही सरल है:
सबसे पहले एक ताज़ा पपीते का पत्ता या उसका डंठल तोड़ें।
पत्ते से निकलने वाला सफेद दूध (लेटेक्स) उंगली या कॉटन बड की मदद से ले लें।
इसे सीधे मुंह या जीभ के छाले पर हल्के हाथ से लगाएं।
लगाने के बाद 30–40 सेकंड तक मुंह ना धोएं या कुछ खाएं-पीएं नहीं।
कुछ ही मिनटों में जलन कम होने लगती है।
1–2 दिन में छाले visibly कम हो जाते हैं और सूखने लगते हैं।
क्या सावधानी रखें?
जब तक छाले पूरी तरह ठीक न हो जाएं, तब तक कुछ सावधानियां जरूरी हैं:
मसालेदार खाना, अमचूर, चटनी और गरम खाद्य पदार्थ कुछ दिनों तक न लें।
दिनभर में खूब पानी पिएं ताकि शरीर में गर्मी न बढ़े।
बहुत गरम चाय-कॉफी से परहेज करें।
कठोर ब्रश का उपयोग न करें.
मुंह और जीभ के छाले छोटी समस्या लगते हैं, लेकिन दर्द असहनीय कर देते हैं. ऐसे में पपीते के पत्तों का सफेद दूध एक सरल, सस्ता और सबसे तेज़ असर करने वाला घरेलू इलाज है. प्राकृतिक औषधि होने के कारण इसे कोई भी सुरक्षित रूप से प्रयोग कर सकता है और बहुत जल्दी राहत पा सकता है.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 07:59 IST
छालों का रामबाण इलाज! पपीते के पत्तों का दूध लगाए और पाएं झटपट राहत, ऐसे…



