बाड़मेर में अनोखा जश्न! एएसपी के जन्मदिन पर चार लोगों का देहदान, युवाओं ने किया सामूहिक रक्तदान

Last Updated:December 02, 2025, 09:54 IST
बाड़मेर न्यूज: बाड़मेर में एएसपी नितेश आर्य के जन्मदिन पर मानवता का अद्वितीय उदाहरण सामने आया, जहां उनकी प्रेरणा से एक दंपति सहित चार लोगों ने देहदान की घोषणा की. इस मौके पर जिला अस्पताल में 150 से अधिक युवाओं ने रक्तदान भी किया. देहदान करने वालों ने बताया कि आर्य दंपति पहले से देहदानी हैं और अब तक 60 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं. यह आयोजन सरहद की रेत पर मानव सेवा और संवेदनशीलता का बड़ा संदेश बन गया.
बाड़मेर. सरहद की रेत पर मानवता की मिसाल कम ही देखने को मिलती है. बाड़मेर में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के जन्मदिन ने इस बार सिर्फ केक नहीं बल्कि “जीवनदान” का सबसे बड़ा उपहार देखा है. उनकी प्रेरणा से एक दम्पति सहित चार लोगों ने देहदान की घोषणा कर मानव सेवा का अनोखा संदेश दिया है.
बाड़मेर की सरहद पर आज मानवता का सबसे बड़ा पर्व मनाया गया. मौका था एएसपी नितेश आर्य के जन्मदिन का लेकिन उपहार ऐसा मिला जिसने पूरे जिले को भावुक कर दिया. एक दंपति सहित चार लोगों ने देहदान की घोषणा कर दी. यह सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि उनका जीवन बाद में भी किसी काम आए, यही संकल्प की सबसे बड़ी मिसाल बन गया.
150 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान
देहदान की घोषणा करने वाले रामलाल वेगड़, सुआ देवी, स्वरूपाराम और निम्बाराम ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य से मिली है, जो स्वयं अपनी पत्नी के साथ पहले से देहदानी हैं और अब तक 60 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं. आर्य के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में 150 से ज्यादा युवाओं रक्तदान किया है. देहदानी निम्बाराम मानव के मुताबिक एरोग्या संस्थान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य से प्रेरित होकर उनकी बेटी गायत्री के 15वें जन्मदिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की है. उन्होंने इससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए मदद मिलेगी. वहीं सुआ देवी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी डाली बाई के 9वें जन्मदिन पर पति के साथ देहदान करने का संकल्प लिया है.
60 बार रक्तदान कर चुके हैं एएसपी नितेश
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के मुताबिक, उन्होंने सपत्नीक देहदान की घोषणा की हुई है. वहीं 60 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में देहदान का संकल्प पत्र सौंपा जाना पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे यादगार पल है, जब उनकी प्रेरणा से आज जिला अस्पताल में 150 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया है. वहीं एक दम्पति सहित 4 लोगों ने देहदान की घोषणा की है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 09:54 IST
homerajasthan
बाड़मेर में मानवता की मिसाल! एएसपी की प्रेरणा से चार लोगों ने किया देहदान



